जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
फतेहपुर।तहसील खागा अंतर्गत विकास खंड हथगाम के ग्राम पंचायत कूंधन के उच्च प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना और सम्बन्धितों को नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण करते हुए समस्याओ का निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिए। ग्राम पंचायत कूंधन में शासन द्वारा संचालित विकासपरक/लाभार्थीपरक, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी की, जिसमें 69-वृद्धा पेंशन, 36-निराश्रित महिला पेंशन, 07-दिव्यांग पेंशन, 328-पात्र गृहस्थी एवं 40-अन्त्योदय कार्ड धारक है, ग्राम में 31(09पूर्ण)-प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), 333-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, 149-गोल्डेन कार्ड, के लाभार्थी पाए गए । वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 1982 ग्राम की कुल आबादी थी, वर्तमान में आबादी लगभग-2517 है। ग्राम पंचायत कूंधन में ओडीएफ प्लस के तहत आर0आर0सी0 सेन्टर,कचरा पात्र, प्लास्टिक बैंक, व्यक्तिगत सोक पिट, सामुदायिक कचरा पात्र, इंसिनेटर, यू-टाइप नाली आदि का कार्य किया जाना है, जिसमे आरसी सेंटर का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम के सभी विकास कार्य जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि ग्राम के लोग लाभ ले सके।
ग्राम चौपाल के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की संचालित जन कल्याणकारी/लाभार्थीपरक योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी, चौपाल में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायती राज विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(स्वयं सहायता समूह), जिला पूर्ति, कृषि विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण आदि विभागों के स्टाल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई और मौके पर लाभान्वित भी किया किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत में पात्र व्यक्तियों को निराश्रित महिला, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायत में कैम्प का आयोजन किया जाए, जिसमे पात्र ग्रामीणों का आवेदन कराकर लाभान्वित किया जाय। ग्राम में जो कैम्प लगाया जाना है का रोस्टर बनाकर ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थल पर चस्पा कराये जिससे कि ग्रामीणों को कैम्प की जानकारी हो सके और अपने ही ग्राम पंचायत में योजनाओ से लाभान्वित हो सके। उन्होंने कैम्प के आयोजन के लिए एक नायाब तहसीलदार की डयूटी लगाने के निर्देश उपजिलाधिकारी खागा को दिए । उन्होंने कहा कि केन्द्र/राज्य सरकार की संचालित योजनाओ से छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत योजनाओ से आच्छादित किया जाय। उन्होंने ग्राम पंचायत के संपर्क मार्ग में जो कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग(आरईएस) द्वारा बनायी जा रही है के कार्य में तेजी लाकर जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि बीएचएनडी दिवस के पहले ग्रामवासियों को बीएचएनडी की जानकारी दी जाय ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।
इस मौके पर अनुराधा स्वयं सहायता की महिलाओं द्वारा जिलाधिकारी को अपने समूह द्वारा बनाये गए उत्पाद बेंशन, चना, अरहर दाल, सत्तू आदि भेंट किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उपजिलाधिकारी खागा मनीष कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी मिश्रा, पीडी डीआरडीए राजेश कुमार, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, जिला कृषि अधिकारी ब्रजेश सिंह, डीपीआरओ उपेंद्र राज सिंह , डीएसटीओ जोगेंद्र सिंह यादव, खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण सिंह, ग्राम विकास अधिकारी बृजेश कुमार, ग्राम प्रधान श्रीमती पूनम देवी, जिला पंचायत सदस्य सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।