खनिज अधिकारी ने राजस्व टीम के साथ किया गुरुवल व गाजीपुर मोरंग खदान का औचक निरीक्षण
फतेहपुर।खागा तहसील व किशनपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर व गुरुवल मोरंग खदान में ब्याप्त अनियमितताओं की आये दिन अखबारों की सुर्खियां बन रही खबरों को संज्ञानरत रखते हुए मंगलवार को देर रात एसडीएम मनीष कुमार के दिशा निर्देशन में खनिज अधिकारी ने राजस्व अधिकारी व कर्मियों समेत पुलिस की संयुक्त टीम के साथ थाना क्षेत्र में संचालित गुरुवल व गाजीपुर मोरंग खदान में औचक छापेमारी की। जहाँ टीम ने खनन खण्ड की पैमाइश के साथ साथ सीसीटीवी फुटेज व धर्म कांटो की भी जांच की। हलांकि इस दौरान टीम को कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई बड़ी खामी नहीं नजर आई।
जबकी स्थानीय ग्रामीणों की माने तो टीम की मौजूदगी में ही खदान कर्मियों द्वारा निडरता पूर्वक जलधारा के अन्दर से अनवरत मोरंग खनन किया जाता रहा।
हलांकि इस दौरान खनन कार्य मे एक आध मशीनों का ही प्रयोग किया गया। शेष भारी भरकम मशीनों व ओवर लोड वाहनों को खदान कर्मियों ने टीम के पहुंचने से पूर्व ही आसपास के जंगलों में छिपा दिया था।
स्थानीय समेत क्षेत्रीय आवाम ने खनिज व प्रशासनिक टीम द्वारा की गई छापेमारी की कार्यवाही को ही जिम्मेदारों द्वारा स्वयं की साख बचाने के लिए पूरी की गई औपचारिकता करार दिया है।
जिन्होंने टीम द्वारा खदान संचालको को छापेमारी के लिए दोनों ही स्थलों में रवानगी से पूर्व पूर्व ही पूर्व सूचना पहुंचाए जाने का अंदेशा जताया है।
खनिज अधिकारी ने क्षेत्रियों के अंदेशे व आरोपों को निराधार व बेबुनियाद करार दिया है।
हलांकि दोनों ही खदानो में अनियमिताओं के मिलने के सवाल पर खनिज अधिकारी ने असंतोष जनक जवाब देते हुए खामियों के बावत अगले दिन बताए जाने की बात कहते हुए फोन काट दिया।
इस दौरान खदान संचालको समेत वाहन चालकों में कार्यवाही के भय से हड़कम्प मचा रहा। वाहन चालक टीम की कार्यवाही से बचने के लिए इधर उधर के शार्ट कट रास्ते तलाशते रहे। हलांकि टीम के वापस अपने गंतब्य की ओर लौटते ही दोनों ही खदानों में न सिर्फ दुगुनी गति से मोरंग का खनन अनियमितता पूर्वक शुरू हो गया। बल्कि मोरंग के ओवर लोड वाहन भी सड़को पर फर्राटा भरने लगे। जिसका सिलसिला भोर पहर तक अनवरत चला।
हलांकि इस सम्बंध में जब एसडीएम मनीष कुमार से बात की गई तो उन्होंने जांच के आधार पर अनियमितता मिलने पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।