अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

 अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार



बिंदकी फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराधियों की धरपकड़ के लिए भ्रमण पर निकली बकेवर थाना की मुसाफा चौकी पुलिस ने मुखविर की सूचना पर घेराबंदी कर एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

 थानाध्यक्ष किशन सिंह ने बताया कि आज मुखविर की सूचना पर गस्त के दौरान चौकी प्रभारी मुसाफा सुनील कुमार ने अपने हमराही हेड कांस्टेबल आलोक पाल व कांस्टेबल धीरज पाल के साथ गुटैया खेड़ा मोड़ के पास से घेराबंदी कर बकेवर थाना क्षेत्र के पधारा निवासी दुर्गेश सिंह उर्फ अजीत पुत्र समरजीत 35 वर्ष को एक 315 बोर अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को आर्म्स एक्ट के तहत न्यायालय में पेश किया गया है।

टिप्पणियाँ