उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के संस्थापक की व्यापारियों से अपील
फतेहपुर।उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की 20 लाख रुपए वार्षिक के टर्नओवर करने व सर्विस देने वाले व्यापारियों से अपील अपने व्यापार को केन्द्रीय / राज्यकर वस्तु व सेवाकर से पंजीकरण कराते व्यापार के उज्ज्वल भविष्य व राष्ट्रहित में अपना योगदान प्रदान करे पंजीकरण व्यापारियों को केन्दीय व प्रादेशिक अनेक योजनाओं का लाभ सरकार की योजनाओं से प्राप्त होता है अपंजीकृत व्यापारी उन सभी लाभ से वंचित बने रहते है संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा सर्विस देने वाले प्रतिष्ठानों में होटल/ट्रांसपोर्ट/लेबर सप्लायर/रेस्टोरेंट्स/सर्विस सेन्टर/ पार्लर्स/टेलीकॉम एजेन्ट/सहित किसी भी प्रकार का व्यापार करने वाले प्रतिष्ठान व एजेंसियां पंजीकरण दायरे में आती है इन सभी व्यापार करने वाले व्यापारियों के पंजीकरण की सुविधा हेतु उद्योग व्यापार मण्डल सदैव तत्पर रहेगा अतः व्यापारियों से अपील अपने व्यापार का पंजीकरण अवश्य कराकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करे।