पुलिस ने नौ लोगों का शांति भंग में किया चालान
बिंदकी फतेहपुर।थाना बकेवर से 9 अभियुक्तों करन पटेल पुत्र स्व0 अजयपाल उम्र 39 वर्ष निवासी पधारा थाना बकेवर जनपद फतेहपुर, गोलू पुत्र समशेर उम्र 19 वर्ष निवासी पधारा थाना बकेवर जनपद फतेहपुर, सतीश कुमार पुत्र स्व0 वेनीसिंह उम्र 42 वर्ष निवासी पधारा थाना बकेवर जनपद फतेहपुर, अनुराग सिंह पुत्र रुद्रपाल सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी पधारा थाना बकेवर जनपद फतेहपुर, अर्जुन सिंह पुत्र जीतपाल उम्र 26 वर्ष निवासी पधारा थाना बकेवर जनपद फतेहपुर, जितेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 विजयपाल उम्र 19 वर्ष निवासी पधारा थाना बकेवर जनपद फतेहपुर, राहुल सिंह पुत्र स्व0 विजयपाल उम्र 27 वर्ष निवासी पधारा थाना बकेवर जनपद फतेहपुर, रूद्रपाल उर्फ पुत्तन सिंह पुत्र स्व0 ओमकार सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी पधारा थाना बकेवर जनपद फतेहपुर, कृष्णपाल सिंह पुत्र स्व0 ओमकार सिंह उम्र 54 वर्ष निवासी पधारा थाना बकेवर जनपद फतेहपुर, अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 में चालान कर ग्राम न्यायालय बिन्दकी भेजा गया ।