नुरूलहुदा स्कूल में हज यात्रियों को दिया गया प्रशिक्षण


नुरूलहुदा स्कूल में हज यात्रियों को दिया गया प्रशिक्षण



फतेहपुर। एन०एच० सीनियर सेकण्ड्री स्कूल ( नूरुल हुदा) में मंगलवार को हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । हज कमेटी के तरफ से जिले की लिस्ट में कुल 180 हज यात्रियों का नाम है जिसमें 101 महिलायें व 79 पुरुष हैं । पुरूषों का प्रशिक्षण हाजी इलियास जिला हज ट्रेनर हाफिज अब्दुल रहमान व महिलाओं को श्रीमती बिलकीस बानों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें हज से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी गयी। हज के सफर के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना है। सभी के बारे में बताया गया। स्कूल के प्रबंधक मौलाना मोहम्मद उमर शरीफ मजाहिरी ने आने वाले हाजियों का शुक्रिया

अदा किया। देश एवं स्कूल की तरक्की के लिये दुआ का आग्रह किया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि टीके की तारीख का जैसे ही शासन से जानकारी आयेगी सभी हाजियों को बता दिया जायेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ० शकील खान, शब्बीर भाई, अच्छे भाई, अच्छे भाई मो अबुजर जुबैर, बब्लू भाई रिज़वान भाई अबुजफर दानिश यासिर शहजाद हुसैन, मो जुनैद आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र