खेलो इंडिया की मशाल यात्रा की रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,

 खेलो इंडिया की मशाल यात्रा की रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव संवाददाता बाँदा



बाँदा - आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा आर0पी0सिंह एवं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज खेलो इंडिया की मशाल यात्रा की रैली को जी0आई0सी0ग्राउन्ड से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। खेलो इंडिया यूनीवर्सिटी गेम्स-2022 की अलख जगाने के लिए जनपद बांदा के जीआईसी ग्र्राउण्ड में पहुंचने पर इस मशाल रैली का भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा श्री आर0पी0सिंह ने कहा कि खेल एक ऐसी विधा है, जिससे कि तन व मन स्वस्थ्य रख सकते हैं एवं बेहतर खेल प्रदर्शन कर धन भी अर्जित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न खेलों के द्वारा खिलाडी राष्ट्रीय एवं अतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त कर अपना नाम व सोहरत विश्व में भी प्रसिद्धि पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को खेल में रूचि है वह बढ-चढ कर हिस्सा लें। उन्होंने खेेलों के लिए खिलाडियों को स्पोटर्स स्टेडियम में सुविधाओें को दिलाया जायेगा, जिससे कि जनपद के खिलाडी और आगे बढ कर अपना नाम रोशन कर सकें। उन्होंने खिलाडियों को आगे बढने की शुभकामना देते टीम लीडर को स्मृृति चिन्ह भेंट किया।

जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने विभिन्न विद्यालयों से आए छात्रों, खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत खेलो इंडिया यूनीवर्सिटी गेम्स-2022 के द्वारा दिनांक 25 मई से 03 जून, 2023 तक प्रदेश के 04 जिलों में खेलों के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। खेलो इंडिया की इस रैली के माध्यम से जनपद के खिलाडियों एवं लोंगो को खेलों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोंगो महिला-पुरूष के लिए फिजिकल हेल्थ व फिटनेश रखने हेतु खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों में सफलता प्राप्ति के लिए कडी मेहनत करते हुए निरन्तर लगे रहें, उन्हें सफलता अवश्य मिलेेगी।

यह रैली खिलाडियों को जागरूक एवं उनमें उत्साह पैदा करनेे के लिए जनपद के विभिन्न स्थानों जीआईसी ग्र्राउण्ड, जिला अस्पताल, महाराणा प्राताप चैराहा, बिजली खेडा, कालूकुआं, बस स्टैण्ड होते हुए जीआईसी ग्र्राउण्ड पर समाप्त हुई। इस रैली में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ खिलाडी, शिक्षक एवं गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। इस खेलो इंडिया रैली में जनपद के विभिन्न विद्यालयों जीजीआईसी, आदर्श बजरंग इण्टर काॅलेज, से0 जार्ज, ओमर वैश्य, हार्पर क्लब शूटिंग रेंज, भागवत प्रसाद बालीवाॅल एकेडमी, डिस्ट्रिक फुटबाल एसोशिएसन के खिलाडी एवं  छात्र/छात्राओं ने बडी संख्या में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र