निर्माणाधीन प्लाट का दरवाजा व दूसरे प्लाट की बाउंड्री गिराकर, दी धमकी
बिंदकी फतेहपुर।बकेवर थाना क्षेत्र कस्बा सराय बकेवर में कुछ लोगों द्वारा निर्माणाधीन प्लाट का दरवाजा व दीवार गिरा दी गई। भुक्तभोगियों ने बकेवर थाने में तहरीर देकर की शिकायत की है।
राजेश कुमारी पत्नी कृत वर्मा निवासी रसूलपुर बकेवर, को चंद्रकली पत्नी बद्रीप्रसाद निवासी हिम्मतपुर ने कृत वर्मा को सूचना दी गई कुछ लोग तुम्हारी बनी हुई बाउंड्री वॉल को तोड़ रहे मेरे पति के पहुंचते-पहुंचते उक्त भाग खड़े हुए और बगल पर अशोक कुमार अपनी जमीन पर दरवाजा लगा रहे थे उसको भी गिराया और गाली गलौज करते हुए भाग खड़े हुए यह पूरा प्रकरण एक सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो चुका है । वहां पर काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि रामबरन पुत्र रामरतन निवासी उसराहाखेड़ा, केवल यादव पुत्र बैजनाथ निवासी कंशमीरीपुर, दयाराम पुत्र देवी गुलाम निवासी रामपुर ने जबरियन दरवाजा व दीवार गिरा दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, सीसीटीवी कैमरा सहित , जांच कर कार्रवाई की जाएगी।