बाइक सवार ने दूसरी बाइक में मारी कट, बाइक सवार रोड पर गिरकर हुए घायल

 बाइक सवार ने दूसरी बाइक में मारी कट, बाइक सवार रोड पर गिरकर हुए घायल 



फतेहपुर। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के तांबेश्वर मंदिर के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार दूसरी बाइक सवार को कट मारता हुआ निकल गया। जिससे बाइक सवार रोड पर गिरकर घायल हो गए। घायल बाइक सवारों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के वर्मा तिराहा निवासी लाल सिंह का 19 वर्षीय पुत्र सुनील यादव व उसका मित्र हेमंत श्रीवास्तव का 17 वर्षीय पुत्र स्वरित किसी काम से बाइक पर सवार होकर ताँबेश्वर मंदिर क्षेत्र में गए थे। तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार उनकी बाइक में कट मारता हुआ निकल गया। जिससे बाइक सवार सुनील व उसका मित्र स्वरित रोड पर गिरकर घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर दोनों घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ