भीषण गर्मी को देखते हुए गौ रक्षा समिति के द्वारा के द्वारा अन्ना पशुओं के पानी पीने हेतु रखवाया गया नांद

 भीषण गर्मी को देखते हुए गौ रक्षा समिति के द्वारा के द्वारा अन्ना पशुओं के पानी पीने हेतु रखवाया गया नांद




बांदा - जनपद में गर्मी का कहर अपने चरम पर दिखता नजर आ रहा है जिससे गर्मी से सभी लोग परेशान होते दिखाई दे रहे है। लेकिन लोग तो अपने लिए कुछ न कुछ व्यवस्था कर लेते हैं परंतु अन्ना पशु इस भयंकर गर्मी में आम जनमानस के आसरे ही रहते हैं और शहर में भ्रमण करने वाले पशु , जीव - जंतु भोजन तो दूर अपने पानी पीने की व्यवस्था से भी वंचित रहते है। 

इसी के मद्देनजर बांदा वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी श्री संजय अग्रवाल (वनाधिकारी बांदा) द्वारा अन्ना घूम रहे जानवरो के पानी पीने हेतु जंगल दफ्तर में नांद रखवाया गया जिससे अन्ना पशु पानी पी सकेंगे और गर्मी से निजात में पानी के न होने के संकट से दूर रहेंगे।

इस दौरान विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान समिति के जिलाध्यक्ष श्री महेश प्रजापति ने बताया कि अभी हाल ही में खाई पार मुहल्ले में भी समिति की तरफ से एक नांद रखवाया गया है जिससे अन्ना पशु इस भयंकर गर्मी में पानी से वंचित न रह सके।

आपको बता दे कि ग्रामीण क्षेत्रों में कही न कही गड्ढों और पोखरों में थोड़ा बहुत पानी कही न कही से जानवरो को प्राप्त हो जाता है किंतु शहर क्षेत्र में अन्ना पशुओं के लिए पानी की उपलब्धता एक बड़ा विषय है। इस दौरान बांदा वनाधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि वन विभाग द्वारा यह जंगल दफ्तर में नांद रखाये जाने का कार्य किया गया है जिससे अन्ना बेजुबान जानवर पानी पी सके क्युकी इस समय गर्मी काफी पड़ रही है और जानवरो को केवल आम जनमानस का ही सहारा है।

इस दौरान जनता से अपील भी की गई कि अन्ना जानवरो को मारकर मत भगाए और हो सके तो उनके लिए खाने पीने की व्यवस्था जितनी मात्रा में हो सके तो अवश्य करें।

इस दौरान गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार, प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति, भगत सिंह सहित वन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ