पुरानी पेंशन हर हाल में हासिल कर के रहेंगे-शिव गोपाल मिश्र
कानपुर। पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मंच के बैनर तले डिप्लोमा इंजीनियर संघ भवन, सिविल लाइन कानपुर से पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर हरि किशोर तिवारी के नेतृत्व में पेंशन रथ को कामरेड शिव गोपाल मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया किया । पेंशन रथ रवाना करने से पूर्व एक जनसभा हुई जिसमें कामरेड शिव गोपाल मिश्रा , प्रदेश अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी, प्रदेश महामंत्री शिवबरन सिंह यादव, सहित प्रदेश के प्रमुख संगठनों के प्रांतीय पदाधिकारियों ने संबोधन करते हुए इस रथ को पेंशन बहाली तक चलाय मान रखे जाने, 21 मई को मशाल जुलूस, 21 जून को लखनऊ में प्रदर्शन एवं 21 जुलाई को संसद घेराव जैसे कार्यक्रम को सफल बनाए जाने का आह्वान शिक्षकों ,राज्य कर्मचारियों, केंद्रीय कर्मचारियों से करते हुए आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया, तथा सभी उपस्थित कर्मचारियों शिक्षकों से तन मन धन से एकजुट होने का आह्वान किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा सभी उपस्थित प्रांतीय पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के सैकडो कर्मचारी पेंशन रथ रवाना किए जाने के अवसर पर शामिल हुए प्रमुख रूप से राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष प्रभात मिश्रा विक्रम यादव महेंद्र सिंह जिला मंत्री उदय राज सिंह यादव शिवबरन सिंह योगेश त्यागी अजय तिवारी आर के पाण्डेय संयोजक संतोष तिवारी शिवशंकर दुबे मेवालाल, अजय कुमार द्विवेदी, विकास तिवारी ,अनिल द्विवेदी, इं राजपाल,जितेंद्र पाल मनीष गौतम सरिता कटियार आशीष यादव शिवेंदु श्रीवास्तव राजेंद्र कटियार सचिन मित्तल आदि भारी संख्या में राज्य कर्मचारी केंद्रीय कर्मचारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।