CSE हाई स्कूल और ISC इंटर में सेंट जॉन्स व प्लेवे इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी,फूल माला पहनाकर किया सम्मानित


 CSE हाई स्कूल और ISC इंटर में सेंट जॉन्स व प्लेवे इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी,फूल माला पहनाकर किया सम्मानित



फतेहपुर। जिले में ICSE क्लास 10 और ISC क्लास 12 का रिजल्ट घोषित होने पर जिले के दो विद्यालय के बच्चों अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।स्कूल प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों का फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया।

जिले के सेंट जॉन्स स्कूल में ICSE क्लास 10 और ISC क्लास 12 का रिजल्ट घोषित होने पर स्कूल प्रबंधक फादर जॉर्ज रॉड्रगस और प्रधानाचार्य सिस्टर मेरी जोसेफ ने अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।

प्रधानाचार्य सिस्टर मेरी जोसेफ ने बताया कि ISC क्लास 12 वीं में 16 बच्चे और ICSE क्लास 10 में 37 बच्चों ने परीक्षा दिया था।जिसमें सभी ने हर वर्ष की तरह 100% रिजल्ट लाये हैं।ISC में प्रियांशी मोदनवाल ने 91.75%अंक प्राप्त कर प्रथम,सानिया आफरीन ने दूसरा और वर्षा सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

ICSE में अचला सिंह ने 92.40% अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया और प्रथम रहे दूसरे स्थान पर यशराज सिंह व तीसरे स्थान पर ओलक अग्रहरि ने बाजी मारी है।इस मौके पर बच्चों को शुभकामनाएं देने में नितिन लहर और अंजनी पांडेय मौजूद रहे।

जिले के प्लेवे इंग्लिश स्कूल में ICSE क्लास 10 और ISC क्लास 12 का रिजल्ट घोषित होने पर स्कूल प्रबंधक हुसैन अख्तर जाफरी ने फूल माला पहनाकर बच्चों को सम्मानित किया।उन्होंने बताया कि ICSE 10 में अलसाबा रईस ने 95.8%अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप पर प्रथम स्थान लाये दूसरे स्थान पर मयंक प्रताप सिंह तीसरे स्थान पर रिचा सिंह है।

ISE 12वीं में आदित्य वर्मा 95.5% अंक प्राप्त कर प्रथम,मुदिता यादव 93.25% अंक प्राप्त कर दूसरे और बाज़गा हनीफ 92.5%अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे।इस मौके पर प्रधानाचार्य इरम जाफरी,सैय्यद शाहिद अख्तर,शहनाज फातिमा जाफ़री ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।

टिप्पणियाँ