विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने 05 सीसी मार्गों का किया शिलान्यास

 विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने 05 सीसी मार्गों का किया शिलान्यास



कानपुर।  विधानसभा अध्यक्ष व महाराजपुर भाजपा विधायक सतीश महाना ने और त्वरित विकास  की योजना के तहत 1.76 करोड़ रुपये से प्रस्तावित 5 सीसी सड़कों के शिलान्यास किया गया। मुख्य अतिथि ने ग्रामीणों से कहा कि वह चुनाव से पूर्व भाजपा के 'सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के अनुरूप किए गए वादे को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता में क्षेत्र का विकास पहले भी था और आज भी है और आगे भी रहेगा महाना ने सबसे पहले रहनस गांव में लगभग 29 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 510 मीटर सीसी सड़क का शिलान्यास किया। यहां सुरेंद्र अवस्थी, विनय मिश्रा, कमलेश द्विवेदी, रानू शुक्ला फूल सिंह साहूआदि भाजपा नेता मौजूद रहे। इसके बाद सरसौल मंडल के ही नारायनपुर गांव में लगभग 46 लाख की धनराशि से बनने वाली 566 मीटर सीसी रोड का शिलान्यास करते हुए गांव वासियों को बधाई दी। इसके पूर्व ग्राम प्रधान सोनम गुप्ता व उमेश गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ सतीश महाना का 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया। यहां मंडल अध्यक्ष रमेश कुशवाहा, अभिषेक अवस्थी फूल सिंह साहू, मुरली, गोरे यादव, राजेन्द्र, कमलेश पासवान, सनोज, जितेंद्र, पीयूष, राजेश, राकेश, मुकुल, हिमांशु शुक्ल व सुनीता देवी आदि रहे इसके बाद सतीश महाना ने डोमनपुर मजरा बेला खेड़ा में लगभग 39 लाख 65 हजार रुपए की लागत से 520 मीटर व करबिगवा में लगभग 33 लाख 45 हजार की लागत से बनने वाली सीसी सड़क का शिलान्यास किया। यहां अजय प्रताप सिंह, विजय द्विवेदी व बम्बे दीक्षित आदि मौजूद लोग उपस्थित रहे। वहीं, ग्राम फुफुवार सुइथोक में महाना ने लगभग 28 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी रोड का भूमि पूजन व शिलान्यास वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। यहां कुर्बान अहमद (प्रधान), अवधेश वर्मा, चुक्कू सिंह और अरबिन्द कठेरिया आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र