सेवा निवृत्त कर्मी 20जून को लखनऊ में प्रदेश व्यापी आन्दोलनकी रणनीति बनायेंगे

 सेवा निवृत्त कर्मी 20जून को लखनऊ में  प्रदेश व्यापी आन्दोलनकी रणनीति बनायेंगे




कानपुर। कोषागार कार्यालय में ‌सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर की एक बैठक  बी एल गुलाबिया की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सरकार व्दारा कोविड-19 के दौरान रोका गया 18माह का मंहगाई भत्ता का ऐरियरके भुगतान करने, राशि करण की कटौती 10वर्ष करने, पेंशन प्रत्येक 5वर्ष में किये  चिकित्सा बिलों का भुगतान एक माह के अन्दर किये जाने समेत ज्वलंत मुद्दों पर दारूल शफा के हाल में प्रदेश के पेंशनर्स के मध्य नित्य लिया जायेगा, बैठक के बाद एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती जय सिंह से मिलकर उनको ज्ञापन देकर सभी पेंशनर्स को तत्काल परिचय पत्र जारी करने की मांग किया।

बैठक में,बी एल गुलाबिया, रविन्द्र कुमार मधुर, शिवकुमार, श्रीमती ऊषा श्रीवास्तव, राजेश खन्ना, आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट,कृष्ण बहादुर सिंह, वंशी कठेरिया, राम हरख  आदि थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र