सेवा निवृत्त कर्मी 20जून को लखनऊ में प्रदेश व्यापी आन्दोलनकी रणनीति बनायेंगे
कानपुर। कोषागार कार्यालय में सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर की एक बैठक बी एल गुलाबिया की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सरकार व्दारा कोविड-19 के दौरान रोका गया 18माह का मंहगाई भत्ता का ऐरियरके भुगतान करने, राशि करण की कटौती 10वर्ष करने, पेंशन प्रत्येक 5वर्ष में किये चिकित्सा बिलों का भुगतान एक माह के अन्दर किये जाने समेत ज्वलंत मुद्दों पर दारूल शफा के हाल में प्रदेश के पेंशनर्स के मध्य नित्य लिया जायेगा, बैठक के बाद एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती जय सिंह से मिलकर उनको ज्ञापन देकर सभी पेंशनर्स को तत्काल परिचय पत्र जारी करने की मांग किया।
बैठक में,बी एल गुलाबिया, रविन्द्र कुमार मधुर, शिवकुमार, श्रीमती ऊषा श्रीवास्तव, राजेश खन्ना, आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट,कृष्ण बहादुर सिंह, वंशी कठेरिया, राम हरख आदि थे।