ज्योति बाबा को "एनवायरमेंट लवर ट्रॉफी -2023" से किया सम्मानित

 ज्योति बाबा को "एनवायरमेंट लवर ट्रॉफी -2023" से किया सम्मानित 



मरुस्थलीकरण से वन्य जीवन,मानव आबादी और परिस्थितिकी तंत्र पर होंगे गंभीर परिणाम...ज्योति बाबा


 दुनिया भर में 1 अरब से ज्यादा लोग सूखे से प्रभावित... ज्योति बाबा 

 बेहतर जल प्रबंधन से मरुस्थलीकरण को रोक सकते हैं... ज्योति बाबा 

 

कानपुर। विश्व मरुस्थलीकरण एवं सूखा रोकथाम दिवस 2023 की थीम उसकी भूमि- उसके अधिकार जो महिलाओं के भूमि अधिकारों पर केंद्रित है तथा वर्ष 2030 तक लैंगिक समानता और भूमि क्षरण तटस्थता के परस्पर वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करने एवं कई अन्य सतत विकास लक्ष्यों की उन्नति में योगदान देने हेतु आवश्यक है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में मिडास परिवार के सहयोग से विश्व मरुस्थलीकरण एवं सूखा रोकथाम जागरूकता दिवस के परिप्रेक्ष्य में आयोजित सेमिनार शीर्षक क्या पेड़ों की अंधाधुंध कटान व जल स्रोतों का शोषण बढ़ते मरुस्थलीकरण का प्रमुख कारण है पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम प्रमुख वैश्विक पर्यावरण चुनौतियां हैं जो लाखों लोगों की आजीविका को खतरे में डालती हैं विशेषकर शुष्क और अर्ध शुष्क क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की। यह दिन हमारे ग्रह के बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने और सभी के लिए एक स्थाई भविष्य सुनिश्चित करने के लिए कार्यवाही करने की तत्काल आवश्यकता की याद दिलाता है ज्योति बाबा ने आगे कहा की पेड मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है वे मिट्टी को स्थर करने और कटाव को रोकने में मदद करते हैं। पेड़ लगाना बदलाव लाने का एक सरल और प्रभावी तरीका है मिडास परिवार के उपेंद्र मिश्रा ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से दुनिया के कई क्षेत्रों में सूखे की आवृत्ति और गंभीरता बढ़ने की उम्मीद है नाटी पिज़्ज़ीरिया के एमडी अमन शिवहरे ने कहा कि सूखे के कारण जंगल की आग में वृद्धि हो सकती है क्योंकि शुष्क परिस्थितियों में से आग लगना और फैलना आसान हो जाता है वरिष्ठ समाजसेवी अमरजीत सिंह पम्मी भैया ने कहा कि हम मरुस्थलीकरण को पानी की खपत कम करके, ज्यादा पेड़ लगाकर,स्थाई भूमि प्रबंधन प्रथाओं का समर्थन करके और खराब भूमि के संरक्षण और बहाली को बढ़ावा देने वाली नीतियों की वकालत कर योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर पिछले 35 वर्षों के पर्यावरण के क्षेत्र में भी विशिष्ट कार्य करने हेतु अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा को एनवायरमेंट लवर ट्रॉफी 2023 से सम्मानित किया गया। सेमिनार का संचालन सत्येंद्र वर्मा वा धन्यवाद एमडी मिडास परिवार शोभा मिश्रा ने दिया। अंत में सभी को मरुस्थलीकरण रोकने एवं जल बचाने,ज्यादा पेड़ लगाने का संकल्प ज्योति बाबा ने कराया। अन्य भाग लेने वाले प्रमुख शरद प्रकाश अग्रवाल आयकर अधिकारी,सुशील बाजपेई नेहरू युवा केंद्र,नवीन गुप्ता,सत्येंद्र कुमार वर्मा,केके गुप्ता,कोला भाई, यश मालवीय इत्यादि थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
गोष्ठी के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर दिया जोर
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र