दो ट्रक व एक डंफर आपस में भिड़े,डंफर चालक की मौके पर मौत,5 घायल अस्पताल में भर्ती

 दो ट्रक व एक  डंफर आपस में भिड़े,डंफर चालक की मौके पर मौत,5 घायल अस्पताल में भर्ती



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव बाँदा


बांदा -चिल्ला-चिल्ला थाना क्षेत्र के दोहतरा के पास में आज रविवार को लगभग 5 बजे बांदा की ओर से कानपुर की ओर जा रहा डंफर चालक को नींद आ जाने की वजह से सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गया,डंफर के पीछे से एक ट्रक और भिड़ गया।जिससे डंफर के चालक विजय प्रजापति पुत्र दिबिया की मौके पर ही मौत हो गई, व खलासी तथा सामने वाले ट्रक का चालक व खलासी घायल हो गए तथा पीछे से आकर टकराए ट्रक पलट गया।जिसके उसके भी चालक व खलासी घायल हो गए।निकल रहे राहगीरों ने देखा तो तुरंत ही चिल्ला पुलिस तथा 108 एंबुलेस को जानकारी दी।खबर पाकर तुंरत ही चिल्ला थाना प्रभारी प्रभुनाथ सिंह अपने सहयोगियों को लेकर पहुंचे।वही बीच सड़क में जाम की स्थिति को देखते हुए तुरंत ही दो जेसीबी मशीन बुलवाकर ट्रक तथा डंफर को हटवाया।चिल्ला पुलिस ने राहगीरों को मदद से डंफर के खलासी तथा दोनों ट्रकों के चालक तथा खलासी को उपचार के लिए 108 एंबुलेस से जिला अस्पताल भेजा,जहां पर उनका उपचार किया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
गोष्ठी के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर दिया जोर
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र