राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।उ0प्र0 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यो की बिंदुवार जिसमे समूह गठन, वी0ओ0 गठन, रिवाल्विंग फंड, सी0आई0एफ0, वी0आर0एफ0, महिला किसान, इंटरप्राइजेज उत्पाद ट्रैकिंग, प्रोड्यूसर  ग्रुप, पुष्टाहार निर्माण इकाई आदि की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप समूह गठन का कार्य सुनिश्चित किया जाय। समूह द्वारा बनाये गए उत्पादों की ट्रेकिंग कर उचित बाजार दिलाया जाय । टी0एच0आर0 प्लांट द्वारा बनाया जा रहा पुष्टाहार का निरंतर अनुश्रवण करते रहे। उन्होंने कहा कि बीसी सखी, समूह सखी, आजीविका सखी आदि जिनका मानदेय दिया जाना है, अभी तक लंबित है उसकी समिति बनाकर जांच कराते हुए रिपोर्ट से अवगत कराये ।

 इस अवसर पर डीसी एन0आर0एल0एम0 लाल जी यादव, जिला समन्वयक एवं ब्लॉक समन्वयक संगीत संबंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ