खजुहा में नहीं होती है गश्त खानापूर्ति कर हो जाती है गश्त

 खजुहा में नहीं होती है गश्त खानापूर्ति कर हो जाती है गश्त



आर डी दोसर


बिंदकी फतेहपुर।खजुहा कस्बा कभी संवेदनशील हुआ करता था लेकिन कुछ सालों पहले चौकी प्रभारी,अरबिन्द सिंह गौर,श्रवन कुमार सिंह जैसे प्रभारियों ने खजुहा चौकी में चार्ज संभालते ही सबसे पहले अपराध मुक्त अभियान चला कर अपराध मुक्त करने में सफलता प्राप्त कर लिया था लेकिन इन लोगों के जाते ही धीरे धीरे फिर से अपराधियों ने अपना ठिकाना बनाने में सफल होते रहे हैं बीच बीच में इन लोगों पर पुलिस का सिकंजा भी कसता रहा है लेकिन पूरी तरह से नहीं कस पाया गया है खजुहा कस्बे में पुलिस गश्त न होने से लोगों में फिर से दहसत का माहौल बना हुआ है गश्त के नाम पर गश्ती लोकेशन दे दीं जाती है ताकि प्रसाशन को लगें कि पुलिस गश्त कर रही है लेकिन एक सवाल यह भी उठता है कि क्या कोई कभी जिम्मेदार अधिकारी रात्रि में गश्त करते हैं या गश्त के दौरान चेकिंग किया है कि गश्त हों भी रही है या नहीं सवाल यह भी है कि गश्त की लोकेशन देने के पहले या बाद में गश्त होती भी है या नहीं इसका जवाब शायद जिम्मेदार अधिकारीयों के पास नहीं है खैर कुछ भी हो खजुहा में गश्त नहीं हो रही है कस्बा वासी राम भरोसे हैंl

टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र