नवम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस:नोन नदी की तलहटी में आयोजित किया गया योग शिविर
निरोगी काया के लिए योग आवश्यक -रवि प्रजापति
बिंदकी/फतेहपुर।नोन नदी के जीर्णोद्धार के दौरान नवम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तहसीलदार बिंदकी रवि प्रजापति द्वारा आयोजित किया गया। शिविर में 5 सैकड़ा से ज्यादा लोगों ने विभिन्न तरह के योगासन किए। योग शिविर में बोलते हुए नए तहसीलदार रवि प्रजापति ने कहा कि मानव जीवन को स्वस्थ रखने के लिए योगा एक विशेष महत्वपूर्ण पद्धति है। जिसके द्वारा हम अपनी काया को निरोगी रख सकते हैं। योग से विभिन्न प्रकार के असाध्य मर्जो को भी ठीक किया जा सकता है। इस मौके पर मौजूद ब्लाक प्रमुख अमोली ने भी योग शिविर को संबोधित करते हुए योग को स्वस्थ्य और निरोगी काया के लिए आवश्यक बताया।
योग शिविर में नायब तहसीलदार रवी प्रजापति के अलावा प्रमुख रूप से खंड शिक्षा अधिकारी कुलवंत सिंह, खंड विकास अधिकारी विपुल कुमार सिंह ,क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों सहित 5 सैकड़ा से ज्यादा लोगों ने योग शिविर में प्रतिभाग कर विभिन्न प्रकार के योगासन किए।