आगामी बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न


 आगामी बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण  मनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न



फतेहपुर।आगामी ईदुज्जुहा(बकरीद) पर्व  को शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने हेतु कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में जनपद के  धर्म गुरूओ एवं सम्भ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। 

उन्होंने कहा कि त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाय। बकरीद पर्व पर विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों को पूरी कर लेने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। मस्जिदों के आस-पास विशेष रूप से सफाई व्यवस्था व मार्ग प्रकाश की व्यवस्था समय से ठीक करा लिया जाये। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नही दी जाय, सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी नही की जाय, बन्द जगह पर ही कुर्बानी दी जाय। कुर्बानी के मलबा को खुले स्थानों पर न फेका जाय और रक्त को नालियों में न बहाए। देश की भलाई के लिए तकरीर करे। उन्होंने कहा कि धर्म गुरुओं द्वारा बताई गई समस्याओं/सुझाओ का नियमानुसार अमल में लाया जाएगा। उन्होंने उपजिलाधिकारियो को निर्देशित किया की अपने स्तर से नायब तहसीलदारों व थाना प्रभारियों के साथ थानेवार धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक कर ली जाय।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिसकी ड्यूटी जहा पर लगाई गई है पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्यो का निर्वाहन करे। उन्होंने कहा कि अपने मोबाइल नम्बर अपने पास रखे और खुले रखे ताकि आकस्मिकता की दशा में काम आयें।  उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने के लिए पर्याप्त पुलिस व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के प्रसाद को बंद/पैक ही ले जाय।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी निरीक्षक, समस्त ईओ, विश्व हिन्दू परिषद प्रांतीय उपाध्यक्ष  बीरेंद्र पाण्डेय, शहरकाजी  कारीफरीदउददीन,अब्दुल्ला सहित सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
गोष्ठी के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर दिया जोर
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र