पंरावि ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली आदि मांगों का एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 पंरावि ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने  पुरानी पेंशन बहाली आदि मांगों का एसडीएम को सौंपा ज्ञापन



 कानपुर। सरसौल नरवल तहसील उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश सुवाडोर के नेतृत्व में  सरसौल ब्लाक इकाई पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारियों ने पैदल यात्रा कर नवॆल तहसील परिसर में 15 जून 2023 दिन गुरुवार को  एकत्रित होकर स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है की नारेबाजी करते हुए अपनी विभिन्न मांगों, सफाई कर्मचारियों के पेरोल पर ग्राम पंचायत अधिकारियों के हस्ताक्षर पूर्ण रूप से खत्म किए जाएं, पुरानी पेंशन बहाल की जाए, प्रधान जी के नियंत्रण से मुक्त किया जाए, सफाई कर्मचारियों को 1800 ग्रेड -पे के स्थान पर 19 00 ग्रेड -पे दिया जाए, निर्वाचन ड्यूटीयों का मानदेय/पैसा दिया जाए, सफाई कर्मचारियों की बहन बेटियों की शादी के लिए विभाग से दस लाख रुपए तक कि अग्रिम ऋण दिया जाए, आदि मांगों को लेकर नवॆल एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। जिसमें जिला कार्यकारिणी के राजेश शुक्ला जिला प्रभारी, राजू टेकला, जिला कायॆवाहक अध्यक्ष , बृजेश कटियार महामंत्री, कोषाध्यक्ष लालता प्रसाद, घाटमपुर ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश यादव, जयकरन सिंह, कोषाध्यक्ष जैतोश ,राजेश कुमार, महामंत्री कमलेश, गोपाल बाल्मीकि, व पतारा ब्लॉक के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मौर्य , महामंत्री राजेश कुमार, अनिल पाटिया,कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, व भीतरगांव ब्लॉक के अध्यक्ष दिनेश कुमार, महामंत्री सुरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष सर्वेश कुमार, त्रिभुवन सिंह ,निमॆल,मनोज सागर,कमल बाल्मीकि, संजय भारती,प्रदीप कुमार, मोहनी  समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र