जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक गाँधी सभागार, कलेक्ट्रेट भवन फतेहपुर में आहूत की गयी। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी , अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक श्रमायुक्त व जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर, जिला क्रीडा अधिकारी फतेहपुर, जिला कोऑडिनेटर, कौशल विकास प्रतिनिधि, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी अधिकारी ए0एच0टी0यू0 फतेहपुर, जिला समन्वयक 1098 चाइल्डलाइन आदि उपस्थित रहे। 

सर्व प्रथम बैठक के दौरान अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों के ऊपर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी  द्वारा गत वर्ष की कार्ययोजना की समीक्षा की गयी जिसमें सम्बन्धित कार्ययोजना के अनुरूप प्रगति न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चल वित्तीय वर्ष में उपरोक्त की पुर्नरावृत्ति न करते हुए सम्बन्धित योजनाओं में प्रगति हेतु निर्देशित किया। 

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत होने वाले प्रकरणों के सापेक्ष लम्बित प्रकरणों का यथा प्रयास करते हुए निस्तारित कराये जाने के साथ-साथ निस्तारित प्रकरणों का सम्बन्धित बालक/बालिका के घर जाकर स्थलीय फॉलोअप किये जाने के साथ-साथ बच्चों की सामाजिक अन्वेषण आख्या ससमय करायेे जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी  द्वारा बैठक में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी ए0एच0टी0यू0/एस0जे0पी0यू0 को निर्देशित किया गया कि पॉक्सो एक्ट के प्रकरणों में एफ0आई0आर0 दर्ज होते ही उसकी सूचना/एफ0आई0आर0 की प्रति बाल कल्याण समिति को ससमय उपलब्ध करायी जाए तथा गुमशुदा बच्चों के प्रकरणों में गम्भीरता के आधार पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 

बैठक के अन्त में जिलाधिकारी महोदय द्वारा समिति के समस्त पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रस्तुत कार्ययोजना में अपने-अपने सुझाव जिला प्रोबेशन अधिकारी को 03 दिवस के अन्दर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रत्येक माह योजनाओं की प्रगति से अवगत करायें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र