लोक निर्माण विभाग में थम नहीं रहा है अधीक्षण अभियन्ता और मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के बीच शीत युद्ध*

 *लोक निर्माण विभाग में थम नहीं रहा है अधीक्षण अभियन्ता और मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के बीच शीत युद्ध*




कानपुर,21जून। आजकल लोक निर्माण विभाग कानपुर में रोज कोई न कोई घटना सामने आ रही है। अधीक्षण अभियन्ता श्री कन्हैया झा एवं मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के बीच छिड़ी जंग में एक और रहस्य सामने आ है। विभाग के एक व्हाट्स ऐप ग्रुप में एक वीडियो जबरदस्त रुप से वायरल हो रहा है। यह वीडियो मैकरावर्टगंज स्थित लोक निर्माण विभाग के निर्माण खण्ड -2 से लगे कार्यालय कक्ष को मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन की क्षेत्रीय इकाई ने वर्षों पूर्व जबरन कब्जा कर संघ का कार्यालय बना लिया था। इस कार्यालय में एयर कंडीशनर, फ्रिज, इन्वर्टर आदि का प्रयोग सरकारी कार्यालय के मीटर से किया जा रहा था। श्री कन्हैया झा अधीक्षण अभियन्ता के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने तत्काल अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड -2 लोनिवि कानपुर नगर को पत्र लिखकर कार्यालय खाली कराने के आदेश दिए और साथ ही पुलिस आयुक्त से इस अवैध रूप से कब्जा किए जाने पर  श्री ओमेंद्र सचान क्षेत्रीय अध्यक्ष के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने और महाप्रबंधक केस्को से छापा डालकर विद्युत कनेक्शन काटने और धनराशि वसूलने के लिए पत्र लिखा एवं विभागीय अधिकारी को भेजकर संघ द्वारा अनाधिकृत कब्जे खाली कराने व ताला डालने का निर्देश दिया। विभागीय अधिकारी ने आवास खाली न कराकर उस पर विभाग का ताला जड़ दिया जिसकी भनक एसोसिएशन के पदाधिकारियों को लगी तथा पदाधिकारियों ने रोष में आकर ताला तोड दिया और पुनः कब्जा कर लिया। जानकारी होने पर अधीक्षण अभियन्ता ने विभागीय अधिकारियों से तत्काल एफ आई कराने और कब्जा खाली कराने के सख्त निर्देश दिए। अधीक्षण अभियन्ता के सख्त रवैए एवं जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार के निलंबन आदेश से घबराकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रविवार की रात्रि 2 बजे पोल की लाइट बंद कर लोडर संख्या UP-77 AN 1240 से संघ का सारा सामान लदवाकर ले गए। एसोसिएशन के एक पूर्व पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि इनके विरुद्ध पुलिस आयुक्त ने अधीनस्थ अधिकारियों को एफ आई आर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं और केस्को द्वारा छापा डालकर लगभग साढ़े पांच लाख रुपए का जुर्माना एसोसिएशन पर लगाया है। हम वायरल वीडियो और फोटो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करते हैं।

  इसमें ध्यान देने योग्य ये बात है कि बगल में निर्माण खण्ड -2 और सामने निर्माण खण्ड भवन का कार्यालय होने के बावजूद भी कभी भी किसी भी अधिकारी ने इस बात का ध्यान नहीं दिया जबकि निर्माण खण्ड भवन सभी आवासों एवं कार्यालयों के रखरखाव का काम देखता है। अधिकारियों की यही खामोशी सरकार के लिए मुसीबत बन जाती है। सूत्रों के अनुसार रविवार को रात्रि में एक कर्मचारी के फोन पर एसोसिएशन के एक सदस्य ने अधीक्षण अभियन्ता के लिए अमर्यादित एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए गाली दी जिस पर विभाग कठोर कार्रवाई करने जा  रहा है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र