शनी ने जड़े शानदार छक्के, नामामऊ परास्त
बिंदकी (फतेहपुर)।विकास खंड मलवा के जलाला मे चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के पाँचवे दिन लीग मैच जलाला बनाम नामामऊ के बीच में खेला गया।टॉस जीतकर नामामऊ ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।बल्लेबाजी करते हुए जलाला टीम ने 172 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें सनी सिंह 72 रन बनाए 4 चौके और 7 छक्का जडकर शानदार पारी खेली।रितिक 48 रन बनाए।अंकित यादव 27 रन बनाकर तीन चौके जड़े और कैच आउट हो गए।जलाला टीम ने 3 विकेट खोकर 172 रन 12 ओवर में बनाकर के जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य दिया। नामामऊ टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 10 ओवरों में 67 रन बनाकर के ऑल आउट हो गए। विजेता टीम जलाला के सनी सिंह को मैन ऑफ द मैच दिया गया।दूसरा मैच शाम को जहानाबाद व बैरागीखेड़ा के बीच खेला गया।कमेटी के अध्यक्ष विकास सिंह,राजवीर सिंह,कृष्णा सिंह,हर्ष गुप्ता,मोंटी सिंह,विक्की आदि रहे।