जनपद कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया का विजय दिवस
फ़तेहपुर।बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश के जनपद कार्यालय में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया का विजय दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पक्ष में जारी कर देश के सभी राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों को अनुपालनार्थ प्रेषित किया । जिससे इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान एवं विकास का मार्ग सुगम हो गया। तभी से 21 जून को प्रतिवर्ष विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर पूर्व सूबेदार मेजर उत्तर प्रदेश पुलिस के हाजी अनीस उल्लाह, श्री कृष्ण आदर्श विद्या मंदिर दिव्यांग पुनर्वास एवं आवासीय विद्यालय के प्रबंधक सीताराम यादव वार्डन श्री मनीष कुमार यादव, विद्यालय परिवार एवं संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
अंत में सबका मुंह मीठा कराया गया ।ज़िला प्रभारी इ.एच.डा.वकील अहमद ने इय हैलेक्ट्रो होम्योपैथिक के बारे में जानकारी देते हुए आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।