कानपुर में भर्ती मरीज के लिए फतेहपुर सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य ने किया रेयर ग्रुप एबी निगेटिव रक्तदान

 कानपुर में भर्ती मरीज के लिए फतेहपुर सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य ने किया रेयर ग्रुप एबी निगेटिव रक्तदान



फतेहपुर।कानपुर के  निजी अस्पताल मधुराज में भर्ती जरूरतमन्द मरीज बच्चालाल पुत्र सुनहरी लाल निवासी रमईपुर कानपुर है  मरीज के  लंकस व किडनी में इन्फेक्शन कारण मरीज को रक्त की कमी हो गयी ,जिस कारण डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट एबी निगेटिव रक्त की अवश्यकता बताई  ये रक्त समुह काफी दुर्लभ है जो कि पूरे कानपुर शहर के किसी रक्तकेन्द्र मे उपलब्ध नही था मरीज के तीमारदार मरीज के पुत्र देवेंद्र काफी परेशान थे उन्होंने कानपुर टीम के कपिल केसरवानी से सम्पर्क किया रक्तसमूह दुर्लभ होने कारण नही मिल पा रहा था जिस पर कपिल केसरवानी ने फतेहपुर में सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम से सम्पर्क किया केस की जानकारी होते ही केस को ग्रुप में  डाला गया, केस देखते ही सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य रिंकु जो कि पीरनपुर फतेहपुर निवासी है  उन्होंने तुरंत अपने भाई रमन से बात कर उनको जिला अस्पताल फतेहपुर के रक्तकेन्द्र भेजा ,जहां पर कानपुर में भर्ती मरीज के लिये रमन ने अपना पहला दुर्लभ रक्त समूह  एबी निगेटिव रक्तदान किया और मरीज के तीमारदार मरीज के बेटे  देवेंद्र को दुर्लभ रक्त एबी निगेटिव उपलब्ध असानी से  उपलब्ध करवाया जिस पर उन्होंने पूरी टीम का धन्यवाद किया और टीम से जुड़ कर आगे भी रक्तदान  करेंगे। इस अवसर पर टीम से गुरमीत सिंह विवेक सिंह  व रक्तकेन्द्र से कमला उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र