कानपुर में भर्ती मरीज के लिए फतेहपुर सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य ने किया रेयर ग्रुप एबी निगेटिव रक्तदान

 कानपुर में भर्ती मरीज के लिए फतेहपुर सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य ने किया रेयर ग्रुप एबी निगेटिव रक्तदान



फतेहपुर।कानपुर के  निजी अस्पताल मधुराज में भर्ती जरूरतमन्द मरीज बच्चालाल पुत्र सुनहरी लाल निवासी रमईपुर कानपुर है  मरीज के  लंकस व किडनी में इन्फेक्शन कारण मरीज को रक्त की कमी हो गयी ,जिस कारण डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट एबी निगेटिव रक्त की अवश्यकता बताई  ये रक्त समुह काफी दुर्लभ है जो कि पूरे कानपुर शहर के किसी रक्तकेन्द्र मे उपलब्ध नही था मरीज के तीमारदार मरीज के पुत्र देवेंद्र काफी परेशान थे उन्होंने कानपुर टीम के कपिल केसरवानी से सम्पर्क किया रक्तसमूह दुर्लभ होने कारण नही मिल पा रहा था जिस पर कपिल केसरवानी ने फतेहपुर में सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम से सम्पर्क किया केस की जानकारी होते ही केस को ग्रुप में  डाला गया, केस देखते ही सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य रिंकु जो कि पीरनपुर फतेहपुर निवासी है  उन्होंने तुरंत अपने भाई रमन से बात कर उनको जिला अस्पताल फतेहपुर के रक्तकेन्द्र भेजा ,जहां पर कानपुर में भर्ती मरीज के लिये रमन ने अपना पहला दुर्लभ रक्त समूह  एबी निगेटिव रक्तदान किया और मरीज के तीमारदार मरीज के बेटे  देवेंद्र को दुर्लभ रक्त एबी निगेटिव उपलब्ध असानी से  उपलब्ध करवाया जिस पर उन्होंने पूरी टीम का धन्यवाद किया और टीम से जुड़ कर आगे भी रक्तदान  करेंगे। इस अवसर पर टीम से गुरमीत सिंह विवेक सिंह  व रक्तकेन्द्र से कमला उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
आयुष्मान भवः की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई
चित्र
सेनानायक द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएसी के जवानों को शपथ दिलाकर उनके कर्तव्य को दिलाया गया याद
चित्र
हुंडई शोरूम रुमा में तिजोरी तोड़कर 08.50 लाख की चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
चित्र
सड़क में बिखरी गिट्टियों के कारण दुर्घटनाएं बड़ी
चित्र
यज्ञ करने से जीवन होता सफल :आचार्य विश्वव्रत शास्त्री
चित्र