थाना अतर्रा पुलिस द्वारा अवैध गांजे की तस्करी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का किया गया पर्दाफाश
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बाँदा - आँपरेशन क्लीन के तहत बांदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता । थाना अतर्रा पुलिस द्वारा अवैध गांजे की तस्करी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का किया गया पर्दाफाश। लगभग 4.50 लाख कीमत के अवैध सूखे गांजे के साथ 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तों के कब्जे से 30.4 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा, अवैध गांजे के परिवहन व बिक्री करने में प्रयुक्त 01 एक्टिवा स्कूटी बरामद। अभियुक्तों द्वारा बांदा, महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर और आस पास के जनपदों में करता था अवैध गांजे की बिक्री। मुख्य अभियुक्त रोहित पटेल को वर्ष 2019 में भी कोतवाली देहात पुलिस द्वारा अवैध गांजे की तस्करी करने के मामलें में किया गया था गिरफ्तार । पुलिस अक्षीक्षक बांदा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी अतर्रा श्री जियाउद्दीन अहमद के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 20.06.2023 को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुये लगभग 4.50 लाख रुपये की कीमत के 30.4 किलोग्राम अवैध सूखे गांजे के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गौरतलब हो कि थाना अतर्रा पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की कुछ लोग एक स्कूटी से गांजा लेकर अतर्रा ग्रामीण के पास है । सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर चेकिंग करते हुए अवैध गांजे के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही मौके से अवैध गांजे के परिवहन में प्रयुक्त 01 एक्टिवा स्कूटी को भी बरामद किया गया । पूछताछ में पता चला कि मुख्य अभियुक्त रोहित पटेल पुत्र बालादीन निवासी अछनाय थाना बबेरु जनपद बांदा अवैध गांजा की तस्करी करके लाता था तथा बांदा, महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर और आस-पास के जनपदों में अपने फुटकर विक्रेताओं को बेचता था से वे फुटकर विक्रेता इसकी छोटे-छोटे पैकेटों में फुटकर बिक्री करते थे । इसके पहले भी अभियुक्त रोहित पटेल वर्ष 2019 में अवैध गांजे की तस्करी करने के मामलें में जेल जा चुका है ।