पहुर ने लोधनपुरवा को हरा जीता दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच

 पहुर ने लोधनपुरवा को हरा जीता दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच



जलाला मे चल रहा क्रिकेट टूर्नामेंट 


बिंदकी फतेहपुर।विकास खंड मलवा के जलाला मे आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मे दूसरा क्वार्टर फाइनल पहुर व लोधनपुरवा के बीच खेला गया।जलाला के क्रिकेट मैदान मे कड़ी धूप के बीच दर्शको की भारी भीड़ के मध्य टास जीतकर लोधनपुरवा ने पहुर को बल्लेबाजी करने का मौका दिया।बल्लेबाजी करते हुए पहुर टीम ने 14 ओवर 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाये।जिसमे आयुष पटेल 3 छक्के 2 चौको की मदद से 33 रन बनाये,रवि सिंह ने 2 छक्के व 2 चौको के साथ 22 रन बनाये,शोभित 32 रन बनाकर कैच आउट हो गए।जवाब मे उतरी लोधनपुरवा की टीम की ओर से शुरुआती दौर मे अच्छा प्रदर्शन किया गया।ओपनर बल्लेबाज अनुज ने चार छक्के 1 चौके की मदद से 42 रन बनाये,श्याम ने 1 छक्के की मदद से 14 रन बनाये,विहारी ने 2 छक्के 3 चौके साथ 33 रन बनाये।आगे खिलाडियों का बल्ला न चल पाया और 14 ओवर 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर बाहर हो गए।लोधनपुरवा अपने लक्ष्य 165 तक न पहुँचने 15 रन से हार गई वही पहुर टीम 14 रनो से मैच जीत लिया।मैंन आफ द मैच शिवम को दिया गया।दूसरा मैच शाम को अल्लीपुर बनाम बिंदकी के बीच खेला गया।इस मौके पर विकास सिंह,आलोक गौड़,राजा,ज्ञानू सिंह,आदर्श सिंह,बबलू सिंह,तनिष सिंह,गोलू गुप्ता,मोंटी सिंह,सुंदरम,नंदू आदि रहे।

टिप्पणियाँ