विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न




फतेहपुर।विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान(01 जुलाई से 31 जुलाई) एवं दस्तक अभियान (17 जुलाई से 31 जुलाई 2023) की बैठक जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। 

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान एवं दस्तक अभियान में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, बाल विकास, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज, शिक्षा, नगर निगम, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, दिव्यांग कल्याण, चिकित्सा शिक्षा को जो दायित्व सौंपे गए है आपस में समन्वय बनाते हुए टीम भावना के साथ अभियान को सफल बनाए। अभियान का मैक्रोप्लान बना ले, साथ ही ब्लॉक एवं तहसील स्तर की बैठक कराकर रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को संचारी रोगों से बचाव एवं नियंत्रण के संबंध में विशेष अभियान चलाते हुए सभी कार्यों को पूर्ण करने एवं आम जनमानस को संचारी रोगों से बचाव/रोकथाम के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बुखार के रोगियों की डेंगू एवं मलेरिया की जांच कराने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों को नगरीय क्षेत्र व जिला पंचायतराज अधिकारी को समस्त ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से साफ सफाई कराने, नालियों एवं रिक्त स्थानों पर जलभराव की समस्या की स्थिति का समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में झाड़ियों को कटवाते हुए फागिंग कराने एवं एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संचारी रोगों से बचाव के संबंध में पम्पलेट के माध्यम से स्कूली छात्र/छात्राओं एवं ग्राम पंचायतों में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने जागरूकता संबंधी पम्पलेट को सरकारी भवनों यथा प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, पंचायत भवनों, सामुदायिक शौचालयों तथा हैल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों पर चस्पा करने के निर्देश दिए। समस्त विभागों को संचारी एवं दस्तक अभियान के दौरान कृत कार्यवाही से समय-समय पर अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आशा, आंगनबाड़ी घर-घर जाकर 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों अथवा क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्ति पाए जाय तो उनके घर के प्रमुख जगह पर स्टीकर लगाए साथ ही चिकित्सा परामर्श दे और बुखार के रोगियों की सूची, आई0एल0आई0(इन्फ्लूएंजा लाईक इलनेस)रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षणयुक्त रोगियों की सूची, कुष्ठ रोग, फेलेरिया रोग एवं कलाकार रोग के लक्षणयुक्त रोगियों की सूची बना ले। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुनील भारती,  जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी  साहब सिंह यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी  उपेन्द्र राज सिंह, सी0वी0ओ0 डा0 नवल किशोर, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त एम0ओ0आई0सी0 आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र