नदी में डूबकर मासूम की मौत,परिजन बेहाल
कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नदी में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही महाराजपुर पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचकर नदी में डूबे मासूम की तलाश शुरू की। कई घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मासूम का बरामद किया। और घटना की जानकारी मासूम के परिजनों को दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के पुरवामीर गांव निवासी अन्नू उर्फ नीलम पत्नी नरेश की बहन का बेटा दीपक तीन दिन पूर्व गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए आया था। शनिवार दोपहर को दीपक पड़ोसी दोस्तों के साथ गांव से कुछ दूरी पर नदी में नहाने के लिए गया। नदी में नहाते वक्त दीपक गहरे पानी में चला गया और डूब गया नहा रहे दोस्तों ने जब दीपक को नहीं देखा तो ढूढने का प्रयास किया और परिजनों को जानकारी दी जिसके बाद मौके परिजन ग्रामीण व पुलिस पहुंची। घण्टों कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मासूम को पानी से बाहर निकालकर सरसौल सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने मासूम बच्चे कक मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि दीपक दो बहनों में इकलौता था। दीपक अपनी मौसी के यहां गर्मियों की छुट्टी बिताने के लिए आया हुआ था।