जनपद में 16 से 22 जुलाई तक मनाया जाएगा भूजल सप्ताह

 जनपद में 16  से 22 जुलाई तक मनाया जाएगा भूजल सप्ताह



फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने अवगत कराया है कि दिनांक 16 जुलाई 2023 से 22 जुलाई, 20023 तक जनपद में भूजल सप्ताह मनाया जाना है।* उन्होनें बताया कि अत्यधिक भूजल दोहन के कारण उस पर आसन्न संकट के दृष्टिगत भूजल संसाधनों की सुरक्षा संरक्षण प्रबन्धन तथा उसके महत्व के प्रति आम जन मानस को जागरूकता के उद्देश्य से वर्ष 2012 से प्रत्येक वर्ष निरन्तर उक्त अवधि में भूजल सप्ताह का आयोजन प्रदेश तथा जनपद में होता रहा है तथा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक 16 जुलाई 2023 से 22 जुलाई, 2023 तक भूजल सप्ताह प्रभावी ढंग से मनाये जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। इस संबंध में पूर्व में जारी शासनादेश दिनांक 05 जून 2012 द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में भूजल जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के उद्देश्य से निर्देश जारी किये गये हैं तत्क्रम में स्कूल, कालेजों में छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी, पद यात्रा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता इत्यादि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करके जन-जन में जागरुकता लायी जायेगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत विकास खण्ड तथा तहसील स्तरों पर भी विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यकम जैसे नुक्कड़ नाटक, कठपुतली नृत्य साइकिल / मोटर साइकिल रैली एवं गोष्ठियों तथा होर्डिंग्स पोस्टर बैनर्स इत्यादि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा। जनपद, तहसील तथा विकास खण्ड स्तरों पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रम की रूपरेखा निम्न विवरण के अनुसार तैयार कराई गयी है. कृपया शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप समस्त कार्यक्रमों को सम्पन्न कराते हुए तिथिवार फोटो सहायक अभियंता (सिंचाई) फ़तेहपुर के व्हाट्सएप नंबर 9981154221 और ई-मेलआईडी-aemifat@gmail.com पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

√जनपद स्तर पर दिनांक 17-07-2023 को जिला विद्यालय निरीक्षक फतेहपुर द्वारा छात्र/छाओं की पद यात्रा कलेक्ट्रेट से बिन्दकी गोल चौराह होते हुए वापस डायट मैदान तक ।

√ दिनांक 18 एवं 19 जुलाई 2023 को जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता एवं प्रभात फेरी इत्यादि।

√दिनांक 20 से 22-07-2023 को जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा खेलकूद एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इत्यादि।

√दिनांक 17 जुलाई 2023 को प्राचार्य राजकीय इण्टर कालेज एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज द्वारा जन जागरूकता रैली एवं गोष्ठियों का आयोजन इत्यादि।

√ दिनांक 18 जुलाई 2023 को प्राचार्य डायट द्वारा जनजागरूकता रैली एवं गोष्ठियों का आयोजन इत्यादि।

√दिनांक 19 जुलाई 2023 को प्रधानाचार्य आईटीआई द्वारा जनजागरूकता रैली एवं गोष्ठियों का आयोजन इत्यादि।

√ दिनांक 20 जुलाई 2023 को प्रधानाचार्य ए0एस0 इण्टर कॉलेज फतेहपुर द्वारा जनजागरूकता रैली एवं गोष्ठियों का आयोजन इत्यादि।

√ दिनांक 21 जुलाई 2023 को प्राचार्य राजकीय महिला डिग्री कॉलेज फतेहपुर द्वारा जनजागरूकता रैली एवं गोष्ठियों का आयोजन इत्यादि।

√ दिनांक 21 एवं 22 जुलाई 2023 को जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा चलचित्र प्रसारण प्रोजेक्टर इत्यादि के मध्यम से।

√जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा कठपुतली नृत्य का कार्यक्रम समस्त विकास खंडों में दो-दो ग्राम पंचायतों का चयन कर तिथिवार कार्यक्रम संपन्न कराए।

√जिला कार्यक्रम अधिकारी फतेहपुर जन जागरूकता रैली का आयोजन जनपद के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अलग-अलग तिथियों में सम्पन्न कराये।

*तहसील स्तर*

√तहसील स्तर में उपजिलाधिकारी/तहसीलदार द्वारा तहसील सदर में दिनांक 17 जुलाई, बिंदकी में 18 जुलाई एवं 19 जुलाई 2023 को खागा में  जन जागरूकता गोष्ठी तथा साईकिल/मोटरसाइकल रैली का आयोजन। 

*ब्लॉक स्तर*

√ खंड विकास अधिकारी द्वारा विकास खंड धाता 17 जुलाई, विजयीपुर 18 जुलाई, ऐराया 19 जुलाई, हथगाम 18 जुलाई, देवमयी 19 जुलाई, अमौली 20 जुलाई, खजुहा 21 जुलाई, मलवा, असोथर, बहुआ, भिटौरा, हसवा एवं तेलियानी में 22 जुलाई 2023 को जन जागरूकता गोष्ठी तथा साईकिल/मोटरसाइकल रैली का आयोजन।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र