₹17000 नगद पासबुक व चेक बुक के साथ पुलिस ने 2 शातिर टप्पे बाजों को किया गिरफ्तार
एक व्यक्ति की स्कूटी की डिक्की से ₹40000 किए थे पार
बिंदकी फतेहपुर।मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस बल ने ₹17000 नगद तथा एक पासबुक एवं एक चेक बुक के साथ दो शातिर टप्पे बाजो को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों शातिर बदमाशों ने एक व्यक्ति स्कूटी की टिक्की से ₹40000 पार कर दिए थे पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह लगभग 9:00 बजे बिंदकी कस्बे के निकट खजुहा रोड नहर पुल के समीप मुखबिर की सचिव सूचना पर पुलिस ने 2 शातिर टप्पे बाजो उदय भान सिंह उम्र 22 वर्ष पुत्र लक्ष्मण सिंह तथा सनी उर्फ सौरभ कुशवाहा उम्र 25 वर्ष पुत्र राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा दोनों निवासी ग्राम बरिगवां थाना नरवल जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से ₹17000 नगद के अलावा एक पासबुक तथा एक चेक बुक भी बरामद हुई पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से कड़ाई से पूछताछ किया तो दोनों बदमाशों ने मंगलवार की दोपहर करीब 12:00 बजे बिंदकी कस्बे के तहसील रोड सब्जी मंडी के पास से राजा राम निवासी कोरसम थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर की स्कूटी की डिक्की से ₹40000 टप्पेबाजी करने की बात स्वीकार की। बदमाशों ने बताया कि ₹40000 में ₹17000 बचे हैं बाकी पैसे खर्च कर डाले हैं दोनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर कस्बा इंचार्ज विपिन सिंह यादव सब इंस्पेक्टर सत्यदेव गौतम मुख्य आरक्षी रजनीश पांडे तथा सिपाही अजय एवं विवेक मौजूद रहे दोनों शातिर बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बाद न्यायालय भेज दिया।