9 को आदर्श व्यापार मंडल निकालेगी व्यापारी सद्भावना यात्रा
बैठक कर बनाई गई रूपरेखा दी गई जिम्मेदारी
बिंदकी फतेहपुर।आगामी 9 जुलाई को आदर्श व्यापार मंडल द्वारा नगर में व्यापारिक सद्भावना यात्रा निकाली जाएगी। आदर्श व्यापार मंडल की बैठक में यात्रा को लेकर रूपरेखा तैयार की गई और मौजूद लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई कहा गया कि यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल हो इसके लिए सभी लोग चिंता करें।
नगर के ललौली चौराहे में आदर्श व्यापार मंडल के कार्यालय में आदर्श व्यापार मंडल की बैठक हुई बैठक में आगामी 9 जुलाई को नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों में व्यापारिक सद्भावना यात्रा निकाले जाने को लेकर निर्णय लिया गया आदर्श व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी ने बैठक में सद्भावना यात्रा को सफल बनाने के लिए मौजूद लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी और कहा कि सभी लोग इस बात की चिंता करें और प्रयास करें कि यात्रा में अधिक से अधिक लोग पहुंच सके और अधिक से अधिक व्यापारी शामिल हो सके आदर्श व्यापार मंडल की महिला इकाई की नगर अध्यक्ष रचना हुसैन ने कहा कि यह व्यापारिक सद्भावना यात्रा 9 जुलाई को 3:00 से ललौली चौराहे से प्रारंभ होगी और तहसील रोड गांधी चौराहा बजाजा गली किराना गली फाटक बाजार मेन बाजार मुगल रोड होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों में घूमेगी बैठक में शालिनी श्रीवास्तव युवा इकाई नगर अध्यक्ष नगर पालिका के सभासद आनंद कुमार गुड़िया मौर्या सुनीता 77 श्रीवास्तव सपना सिंह राजकुमार सैनी आदि लोग मौजूद रहे।