छत से गिरकर वृद्ध महिला घायल अस्पताल में भर्ती हालत नाजुक रेफर

 छत से गिरकर वृद्ध महिला घायल अस्पताल में भर्ती हालत नाजुक रेफर



बिन्दकी फतेहपुर।छत पर सो रही वृद्ध महिला देर रात लघु शंका को उठकर चलने लगी तभी उसका पैर अचानक के चल गया और छत के नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई यह जानकारी जब परिजनों को ही तो परिजनों में हड़कंप मच गया फिर परिजन वृद्ध महिला के पास पहुंचे और महिला की हालत गंभीर देख परिजन आनन-फानन करके निजी वाहन से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  भर्ती कराया काफी देर चले प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया

  जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव निवासी महावीरिया  उम्र 80 वर्ष पत्नी भगवानदीन छत पर सो रही थी और देर रात लघु शंका के लिए उठकर चलने लगी तभी उनका पैर अचानक छत पर फिसल गया और छत के नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई यह जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजन वृद्ध महिला के पास पहुंचे और महिला की हालत गंभीर देख आनन-फानन करके जीवन से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया काफी देर चले प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध महिला की हालत चिंताजनक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

टिप्पणियाँ