ज्योति मौर्य केस: कमांडेंट मनीष दुबे हुए सस्पेंड, जल्द हो सकती है एफ़.आई.आर दर्ज

 ज्योति मौर्य केस: कमांडेंट मनीष दुबे हुए सस्पेंड, जल्द हो सकती है एफ़.आई.आर दर्ज




लखनऊ: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य को धमकाने के मामले की जांच के बाद होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को निलंबित कर दिया गया है। जांच में शिकायत को सही पाया गया है। 

इसके साथ ही एक महिला होमगार्ड की शिकायत की जांच कर दोनो  ही मामलों में जल्द ही मनीष पर एफआईआर हो सकती है। इन दोनो मामलों के किए शासन से अनुमति मांगी गई है।

दरअसल, आलोक नाम के शख्स ने आरोप लगाया था कि उसकी एसडीएम पत्नी ज्योति मौर्या और मनीष दुबे का अफेयर चल रहा है। वह इसका विरोध कर रहा है। जिसके चलते उसकी हत्या हो सकती है।

इस मामले में प्रयागराज के धूमनगंज थाने में भी आलोक  ने शिकायत की थी। इसके अलावा आलोक की तरफ से होमगार्ड मुख्यालय में भी शिकायत भेजी गई थी। शिकायत के साथ सबूत के तौर पर मनीष दुबे और ज्योति मौर्या के बीच हुई बातचीत की रिकार्डिंग भी सौंपी गई थी। जिसके बाद विभाग की तरफ से जांच में मामला सही पाया गया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र