ज्योति मौर्य केस: कमांडेंट मनीष दुबे हुए सस्पेंड, जल्द हो सकती है एफ़.आई.आर दर्ज

 ज्योति मौर्य केस: कमांडेंट मनीष दुबे हुए सस्पेंड, जल्द हो सकती है एफ़.आई.आर दर्ज




लखनऊ: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य को धमकाने के मामले की जांच के बाद होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को निलंबित कर दिया गया है। जांच में शिकायत को सही पाया गया है। 

इसके साथ ही एक महिला होमगार्ड की शिकायत की जांच कर दोनो  ही मामलों में जल्द ही मनीष पर एफआईआर हो सकती है। इन दोनो मामलों के किए शासन से अनुमति मांगी गई है।

दरअसल, आलोक नाम के शख्स ने आरोप लगाया था कि उसकी एसडीएम पत्नी ज्योति मौर्या और मनीष दुबे का अफेयर चल रहा है। वह इसका विरोध कर रहा है। जिसके चलते उसकी हत्या हो सकती है।

इस मामले में प्रयागराज के धूमनगंज थाने में भी आलोक  ने शिकायत की थी। इसके अलावा आलोक की तरफ से होमगार्ड मुख्यालय में भी शिकायत भेजी गई थी। शिकायत के साथ सबूत के तौर पर मनीष दुबे और ज्योति मौर्या के बीच हुई बातचीत की रिकार्डिंग भी सौंपी गई थी। जिसके बाद विभाग की तरफ से जांच में मामला सही पाया गया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र