रात में साथ लेटने से इंकार किया तो पड़ोसी ने महिला को पीटा, जेठानी के प्राइवेट पार्ट में मारी लात हुआ गर्भपात

 रात में साथ लेटने से इंकार किया तो पड़ोसी ने महिला को पीटा, जेठानी के प्राइवेट पार्ट में मारी लात हुआ गर्भपात




बकेवर (फतेहपुर)।बुलाने पर रात उसके साथ सोने न आने पर युवकों ने घर में घुसकर महिला को पीटा। बीच बचाव करने आई महिला की जेठानी के प्राइवेट पार्ट में लातो से मारा जिससे रक्तस्राव के साथ उसका तीन माह का गर्भपात हो गया। महिला ने दो युवकों पर यह आरोप लगाते हुए बकेवर थाना पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

 पुलिस को दी गई तहरीर में थाना बकेवर क्षेत्र के‌ ग्राम कंसाही निवासिनी मैना देवी पत्नी अमृतलाल ने बताया है कि बीते दिन गांव के ही पड़ोसी बिजेसर पुत्र सेवालाल ने उसकी देवरानी को रात में उसे उसके साथ लेटने को बुलाया जब उसने आने से मनाकर दिया तो उसने देवरानी को धमकाया कि वह नहीं आई तो उसके पति की हत्या कर देगा।इसके बाद बिजेसर और छोटू पुत्र कमलेश उसके घर आकर मारपीट करने लगे।जब आवाज सुनकर मौके पर बीच बचाव करने वह पहुंची तो उन्होंने ने उसके प्राइवेट पार्ट में लात से मारा जिससे रक्तस्राव होने लगा और आज उसका तीन माह का चोट लगने गर्भपात हो गया।मैना देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

थानाध्यक्ष किशन सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

टिप्पणियाँ