जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।जिला बाढ़/अतिवृष्टि योजना के अंतर्गत बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जनपद में मुख्यता गंगा नदी, यमुना नदी एवं पांडु नदी में जल स्तर बढ़ने से जल प्लावन की स्थिति बन जाती है, जल प्लावन से मानव हानि एवं पशु हानि से बचाव हेतु जनपद में चिन्हित 95 ग्राम बाढ़ की चपेट में आ सकते है, के लिए उप जिलाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों के बाढ़ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करा ले और सभी व्यवस्थाएं देख ले, उसी प्रकार व्यवस्था बाढ़ से पूर्व करा दे। साथ ही बाढ़ संभावित क्षेत्रों के ग्राम प्रधानों, राजस्व लेखपाल, बीट कांस्टेबल व सम्बंधितो के साथ बैठक कर बेहतर समन्वय बनाकर बाढ़ से निपटने की तैयारी पूरी कर लें और बैठक की कार्यवृत से भी अवगत कराए। उपजिलाधिकारी बाढ़ संभावित क्षेत्रों मे बाढ़ चौकियों में ड्यूटी लगा दे और बाढ़ संभावित क्षेत्रों मे एक नोडल अधिकारी नामित करते हुए क्षेत्रीय गोताखोरों, नाविको की सूची बना ले और रिपोर्ट से अवगत भी कराए। उन्होनें अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) को निर्देशित किया कि बाढ़ से संबंधित सामग्री(रस्सा, टार्च, चाकू, प्राथमिक चिकित्सा, लाइफ जैकेट, पतवार, बांस आदि) जरूरत की सामाग्री की सूची बना ले साथ ही तहसीलवार उपलब्धता भी चेक कर ले जो सामाग्री नही है नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मांगा ले। उन्होंने कहा कि राहत कैंपों में भी राजस्व लेखपाल, महिला व पुरुष कांस्टेबल की ड्यूटी लगा दे साथ ही राहत कैंपों में राशन किट, फूड पैकेटिंग, डिग्निटी किट आदि की रखने की व्यवस्था देख ले। सभी सामग्रियो को बाढ़ के दौरान ढक कर ले जाया जाय। साथ ही संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए कैंप में प्रभारी चिकित्साधिकारी की तैनाती कर दी जाय और दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिए। गौशालाओ में भी जल भराव से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली जाय। उन्होंने कहा की जनपद में बरसात के जल जमाव की स्थिति का निस्तारण की तैयारी कर ले। 

 12वीं वाहिनी पीएसी कमांडेंट ने बताया कि बाढ़ राहत के लिए जनपद में एक कंपनी तैनात है, जो अवशक्तानुसार राहत/बचाव का कार्य करेगी। उन्होंने कहा सम्भावित बाढ़ क्षेत्रों का रूट चार्ट बनाकर संबंधितों को उपलब्ध करा दिया जाय। 

विधायक बिंदकी  जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि ससुर खदेरी नदी पार्ट-1 के किनारे के ग्रामों में जल भराव/जमाव की स्थिति न बनने पाए साथ ही समय से किसानों को सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध हो सके, के लिए ससुर खदेरी नदी में बने चेक डैमो की सिल्ट साफ सफाई कराई जाय। पूर्व में मलवा, तेलियानी ब्लॉक में जल भराव की स्थिति न पैदा हो, के लिए कराए गए कार्यों की प्रगति से अवगत कराया जाय। साथ ही बिंदकी नगर में जल भराव की स्थिति के निस्तारण के उचित प्रबंध समय से कराया जाय। 

जिलाधिकारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराए गए सभी बिन्दुओं/सुझावों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अमल में लाया जाए साथ ही रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश संबंधितों को दिए।

इस अवसर पर 12वीं वाहिनी पीएसी कमांडेंट मनोज कुमार सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी  सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व)  विनय कुमार पाठक, उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, बिंदकी  मनीष कुमार, खागा श्री नंदप्रकाश मौर्य, अधिशाषी अभियंता सिंचाई, तहसीलदार सदर श्री इवेंद्र कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 नवल किशोर सचान, उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह, एआरटीओ श्रीमती पुष्पांजलि मित्रा गौतम, ईओ सदर सहित संबंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र