सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जागरुकता के तहत छात्रों को किया गया जागरूक,

 सड़क सुरक्षा  एवं यातायात नियमों की जागरुकता के तहत छात्रों को किया गया जागरूक,



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव


 बाँदा - राजकीय इंटर कॉलेज बांदा के विज्ञान सभागार में दिनांक 4 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी बांदा के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा  एवं यातायात नियमों की जागरुकता के तहत छात्रों को मंडलीय मास्टर ट्रेनर (सड़क सुरक्षा) डॉ. पीयूष मिश्र द्वारा गोष्ठी में जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा  विषयक आयोजित कार्यशाला में डॉ. मिश्र ने छात्रों को छुट्टी के उपरांत समूह में न चलने की हिदायत दी, जो किसी भी अनहोनी का कारण बन सकता है हमें अपने लेन में सुरक्षित चलना चाहिए। दो पहिया वाहन वयस्क होने पर ही चलाने की नसीहत दी अपने घर में, समाज में, अड़ोस पड़ोस में दो पहिया वाहन एवम चार पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट के प्रयोग की अनिवार्यता हेतु जागरूक किया जिससे आए दिन हो रहे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। अत्यधिक तीव्र गति से वाहन चलाना तथा बिना आराम किए वाहन चलाने से भी दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है अतः वाहन चालक को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहना चाहिए। डॉ. मिश्र ने दुर्घटना के बाद घायल व्यक्तियों की मदद हेतु छात्रों को आगे आने हेतु प्रेरित किया और समाज के लिए एक मिसाल बनने की प्रेरणा दी। सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता से ही दुर्घटनाओं में एवं मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है यदि हम बनाए गए नियमों के अनुसार सड़क पर वाहन चलाएं तो निसंदेह सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचना आसान होगा। नशे की हालत में वाहन चलाना, लहरा लहरा कर वाहन चलाना इत्यादि  तरीकों से बचे एवम  दूसरों को भी गलत तरीके से वाहन ना चलाने की प्रेरणा दें । कार्यशाला में उपस्थित छात्रों को सड़क सुरक्षा नोडल छात्र के रूप मंडलीय मास्टर ट्रेनर ने  संबोधित करते हुए ऐसे छात्रों को जो दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करेंगे तथा साथ ही जितने ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करेंगे ऐसे विशिष्ट नोडल छात्रों को  जिलाधिकारी महोदय से सम्मानित कराने का भी मंडली मास्टर ट्रेनर डॉ. पीयूष मिश्र ने आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य  राजकीय इंटर कॉलेज बांदा शिव मोहन एवं अन्य शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपस्थित रहे तथा अपने बहुमूल्य सुझाव से लाभान्वित किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र