पहले हुयी तीखी नोक झोंक फिर संपन्न हुयी क्षेत्र पंचायत की बैठक
पदमश्री उमा शंकर पांडे और सदर विधायक भी रहे बैठक मे मौजूद
बांदा । गर्मा गर्मी के बीच में और तीखी नोकझोंक के बीच क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई । इस बैठक मे मुख्य अतिथि में पदमश्री उमा शंकर पांडे और सदर विधायक रहे मौजूद । कई प्रस्ताव कई मांगों को इस बैठक में रखा गया । महुआ विकासखंड परिसर में बुधवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक संपन्न हुई लेकिन बीडीसी और ब्लाक प्रमुख के बीच में तीखी नोकझोंक भी हुई । बैठक का संचालन ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद दिवेदी द्वारा किया गया और आये हुये सभी सद्स्यो और जनप्रतिनिधियो को सरकार द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी भी दी । इसी बीच बैठक संपन्न कराने में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ब्लॉक प्रमुख उर्मिला कबीर द्वारा बैठक को संपन्न कराते हुए अन्ना पशुओं के और जलभराव के नए मुद्दे बैठक में आए जिनमें उनका निस्तारण करने के लिए खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार तिवारी को आदेशित किया गया । जबकि स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर भी बैठक में मुद्दा बना रहा । वही इस बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों ने बताया कि हमारे यहां विद्यालय में अध्यापक समय से नहीं आते और साथ में अन्य पशुओं की भारी समस्या जिसको लेकर ब्लाक प्रमुख ने इन सभी समस्याओं को निजात दिलाने के लिए वादा किया और मौके पर आए हुए प्रधान व बीडीसी नंबरों का भुगतान भी कराने के लिए कहा गया इस मौके पर ग्राम पंचायत अध्यक्ष पतौरा प्रतिनिधि ओम प्रकाश त्रिपाठी, दुर्गापुर प्रधान प्रेम नारायन दिवेदी, मनीपुर प्रधान शंकर लाल वर्मा,देवरार प्रधान सुशील कुमार,सचिव अनुज गुप्ता ,शशि कुमार,रोहित कुमार, शैफाली मिश्रा व ब्लाक के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे |