आरक्षण दिवस की याद में वैचारिक संगोष्ठी का किया गया आयोजन

 आरक्षण दिवस की याद में वैचारिक संगोष्ठी का किया गया आयोजन



फतेहपुर! सामाजिक परिवर्तन मिशन के प्रदेश अध्यक्ष डा अमित पाल के संयोजन एवं संचालन पर आरक्षण दिवस की याद में एक वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन संयुक्त सामाजिक एकता मंच के संरक्षक एडवोकेट प्रभात पटेल की अध्यक्षता में ग्रांड लान  मैरिज हाल में संपन्न हुआ. जिसके  उद्घाटक नगर पालिका के अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार मौर्य तथा मुख्य अतिथि मा. दद्दू प्रसाद (पूर्व कैबनेट मंत्री)विशिष्ट अतिथि के तौर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के जिलाध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट बलराज उमराव एवं एडवोकेट के पी सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम मे वक्ताओं के क्रम में- शत्रुघनलाल (प्रांतीय अध्यक्ष बामसेफ), चौधरी भक्तदास (अध्यक्ष बाल्मिक सुदर्शन समाज), सी पी पाल( संरक्षक पाल सामुदायिक उत्थान समिति), शंकरलाल सविता (अध्यक्ष सविता समाज सेवा समिति),विनय यादव (कोषाध्यक्ष अखिल भारतीय यादव महासभा),दिनेश कुमार शर्मा ( विश्वकर्मा समाज सेवा समिति),बाबूलाल पाल (अध्यक्ष पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ), राजकरण सिंह यादव (प्रबंधक संत बी एन पब्लिक स्कूल),शिवकुमार गौतम (जिला संयोजक भीम आर्मी), डा फूलसिंह लोधी (प्रचारक लोधी महासभा), विजयबहादुर मौर्य (अध्यक्ष मौर्य कुशवाहा समिति),एडवोकेट संदीप प्रजापति (पूर्व उपाध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन), जिला पंचायत सदस्य बबलू पाल एवं अवधेश कुमार, रमेश पासवान (पूर्व प्रधानअशोथर),सहित चौधरीमंजरयार, एडवोकेट सुनील उमराव, एडवोकेट जगदीशमौर्य, विष्णु बाल्मीकि, घनश्याम  पाल टक्करी, मुन्ना लोधी, फूल सिंह मौर्य, राजू कुर्मी, एडवोकेट अश्वनी यादव, इंद्रसेन पासवान, ज्ञान सिंह मौर्य, धनराज पाल, सूरजभान पाल,एड इंद्रजीत यादव, धर्मेंद्र संबोधित सहित तमाम वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया.कार्यक्रम में मुख्यअतिथि पूर्व कैबनेट मंत्री ने ट विस्तार पूर्वक आरक्षण की प्रासंगिकता एवं पृष्ठभूमि के बारे में समय-समय पर बहुजन समाज के महापुरुषों द्वारा चलाए गए आंदोलनों के बारे में लोगों को जानकारी दी राजनीतिक स्तर पर मंडल कमीशन की शुरुआत और ओबीसी के आरक्षण की मांग को लेकर मान्यवर कांशीराम द्वारा चलाए गए आंदोलन जगह-जगह गोष्ठियों धरना प्रदर्शन एवं ओबीसी के लोगों एवं नेताओं को लामबंद करने  और मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू कराने के बारे में लोगों को अवगत कराया, साथ ही सामाजिक परिवर्तन मिशन के द्वारा वर्तमान में की जा रही मांगो- एक राष्ट्र एक शिक्षा, जाति आधारित जनगणना, हर जिले में गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए केंद्रीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना, शिक्षा के शिक्षा के बजट को 25% तक किए जाने ,आदि के बारे में लोगों को अवगत कराया और ज्यादा से ज्यादा सामाजिक परिवर्तन मिशन के आंदोलन से लोगों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर प्रमुख रूप से - दिनेश पाल बौरा, राम चंद्र पाल, बबलू पाल, राजोल सेन, छुटकू सविता, जागेश्वर प्रसाद मौर्य, रमन सिंह यादव, वीरेंद्र कुमार, ओम प्रकाश पाल, राकेश पाल, राम सजीवन पाल, वीरेंद्र सिंह, आकाश ,आशीष कुमार, दिलीप कुमार पाल, दिलीपकोरी, लक्ष्मी शंकर पाल, राजबहादुर गौतम, गंगासागर पाल, अभिषेक कुमार, सुरेशचंद्र धनगर, धीरेंद्र मौर्य, सुभाष पाल, प्रमोद पाल ,रिंकू गौतम, वीरेंद्र सिंह, अतुल कुमार गौतम, धर्मपाल मौर्य, रज्जन मौर्य, ओम प्रकाश पाल, पप्पू पाल, बंसीलाल पाल, गगनेंद्र सिंह पटेल, अरुण कुमार मौर्य, महिपाल पाल, सत्यनारायण पाल, बबलू पाल ,सोनू पाल, प्रदीप पाल, राजेश कुमार पाल, छेद्दू पाल, रमेश चंद्र मौर्य, दयाशंकर शिवहरे, राजकरण यादव, आलोक यादव, महेंद्र पाल सिंह यादव, श्यामबाबू, प्रमोद कुमार पाल, रामशंकर पाल, भैया लाल मौर्य, सुदेश मौर्य, मोहित सिंह यादव, विनोद पाल, अमित गौरव, एडवोकेट सुनील कुमार वर्मा, गुलाब सिंह गिहार, धनराज पाल, वीरेंद्र सिंह यादव, शिवम पाल, महेंद्र पाल, राम किशोर प्रजापति, बुद्धि लाल पाल, मंतोष पाल, एनी प्रताप कोरी, देवी प्रसाद पाल, राजेंद्र बाबू पाल, राजकिशोर पाल, चंद्रभूषण पाल, रौनक राज, रामप्रवेश गौतम, महेशचंद्र नायक, दिनेश कुमार पासवान, अमित कुमार पाल, मुलायम सिंह पासवान, राम विनोद पाल, राम निहोरा पाल, कुलदीप पाल, रवि प्रकाश राव, एडवोकेट जननायक सचान, रामकेश सचान, रामखेलावन मौर्य, किशनपाल, डॉक्टर रोहित पाल, संदीप यादव, शिव भोला पाल, राजबहादुर पासी, अनिल कुमार सविता, अमन पाल, आशीष पाल, मोहित पाल, शिव प्रकाश पाल, रामकरण,रमा पाल, बच्छराज पाल, हरी पाल, मनोज कुमार पासवान, एडवोकेट योगेश कुमार पासवान, देवेंद्र कुमार पासवान ,संतोष कुमार पाल, रामकिशोर, चौधरी भैरव प्रसाद मौर्य, धर्मेंद्र पाल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ