डंपर ने ली दो की जान, परिजनों में मचा कोहराम, थाना में हुई एकत्रित भीड़*

 डंपर ने ली दो की जान, परिजनों में मचा कोहराम, थाना में हुई एकत्रित भीड़*



--- ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस ने की कार्यवाही



फतेहपुर । जहानाबाद कस्बा क्षेत्र  मुगल रोड हाईवे मार्ग टीवीएस एजेंसी के सामने डंपर द्वारा स्कूटी में सवार को रौंदने से मामा व भांजी की हुई दर्दनाक मौत, भांजा हुआ घायल, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर भेजा पीएम हाउस, मार्ग में नहीं लग सका पुलिस की सूझबूझ से जाम। तो वहीं एकत्रित होकर परिजनों सहित भारी संख्या में थाना पहुंचे लोगों ने की शवों की मांग, नगर पंचायत अध्यक्ष सैय्यद आबिद हसन सहित क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष द्वारा परिजनों को समझाने में रहे प्रयासरत।  

  जहानाबाद कस्बा में शनिवार की दोपहर बाद लगभग 2:00 बजे ग्राम बौहार थाना साढ़ कानपुर नगर निवासी श्यामू पुत्र ओम प्रकाश उम्र लगभग 28 वर्ष अपनी भांजी जायश्मीन उम्र लगभग 09 वर्ष तथा भांजा नमन उम्र लगभग 7 वर्ष को बैठाकर स्कूटी द्वारा पोजेपुर थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर रिश्तेदार के यहां से अपने बहनोई प्रेमचंद्र उर्फ पुन्नी हालपता थाना के सामने वर्मा मार्केट मुगल रोड हाईवे से जा रहा था। जैसे ही टीवीएस एजेंसी के पास पहुंचे तभी लापरवाही व तेज रफ्तार से निकल रहे डंफर नंबर यूपी71टी9979 की चपेट में आने से स्कूटी चालक श्यामू सहित स्कूटी में बैठी भांजी जायश्मिन को रौंदते हुए निकला, जहां उनकी दर्दनाक मौत हो गई और भांजा नमन को चोंटे आई। जिसे मौजूद लोगों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति में सुधार है। दुर्घटना को अंजाम देने वाला डंफर के साथ चालक फरार होने का प्रयास किया, किंतु मौजूद लोगों की सक्रियता से डंफर की फोटो खींच ली और निकल रही 112 वाहन पुलिस को सूचना दिया तो पुलिस ने डंफर का पीछा किया, तो डंपर चालक दारागंज के पास द्वारिकापुर जट्ट मोड़ में डंपर खड़ा कर चालक सहित परिचालक रफूचक्कर हो गये और पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया। हुए मार्ग दुर्घटना पर पुलिस मौके पर पहुंची और विछत पड़े दोनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह फतेहपुर भेज दिया। जैसे ही उक्त दर्दनाक मार्ग दुर्घटना की सूचना परिजनों को मिली तो मौके पर पहुंचे जहां शवों को मौके पर ना देख थाना में भारी संख्या में पहुंच परिजनों व सहयोगियों ने शवों की मांग की। इसी दौरान क्षेत्राधिकारी बिंदकी सहित नगर पंचायत अध्यक्ष सैय्यद आबिद हसन ने परिजनों को बड़ी सूझबूझ के साथ समझाते हुए तथा हर सम्भव मदद का आश्वासन देते हुए परिवार के प्रमुख सदस्यों को विच्छेदन गृह फतेहपुर भेजा। फिर भी घंटों बाद तक भारी संख्या में मृतक के परिजनो की भीड़ एकत्रित रही, जैसे ही मृतक श्यामू की पत्नी लक्ष्मी द्वारा घटनाक्रम से संबंधित पुलिस को तहरीर दी और पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए परिजनों को नक़ल कापी दी, तब परिजनों की एकत्रित भीड़ थाना परिसर से घर को निकले। हुई मार्ग दुर्घटना में दो परिवार में कोहराम मच गया।

    थानाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि डंफर की टक्कर से दो लोगों की हुई मौत तथा एक के घायल होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंच घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया और विछत पड़े दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए विच्छेदन गृह फतेहपुर भेज दिया गया, जिससे रोड में आवागमन बाधित नहीं हुआ। परिजनों की तहरीर पर विधिक कार्यवाही की गई है, डंपर पुलिस की गिरफ्त में है, चालक फरार है अन्य कार्रवाई प्रचलित में है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र