जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार,

 जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार,



प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त का पैसा‌ हड़पने का पीड़िता ने लगाया आरोप


रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव


बांदा -आपको बता दें कि पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय का है जहां पर आज पीड़िता उर्मिला पत्नी रमेशचन्द्र निवासिनी कृष्णनगर नरैनी को

प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने के के बाद पीड़िता के खाते में पहली किस्त का भुगतान दिया गया

जिसको पीड़िता ने निकालकर निर्माण कराया इसके पश्चात् पीड़िता के खाते में द्वितीय किस्त का

पैसा भेजा गया पीडिता को जानकारी न होने पर पीडिता भुगतान नहीं ले पाई पीड़िता के खाते में

भेजी गई द्वितीय किस्त की धनराशि दिलीप कुमार पाण्डेय पुत्र बनवारीलाल पाण्डेय सभासद नरैनी

व बैंक कर्मचारियों की सह से पूरी जमा धनराशि निकाल ली गई है ।

जब पीड़िता बैंक शाखा

इण्डियन बैंक नरैनी गई तो पता लगाया तो तत्कालीन बैंक कर्मचारी ने बताया कि तुम्हारा पैसा

आया और भुगतान हो गया है तब पीड़िता ने फर्जी तरीके से निकाली गई धनराशि की लिखा पढ़ी

कराई इसके बाद से दिलीप पाण्डेय अभी तक कहता रहा कि आपका भुगतान हो जायेगा।

आप लोग परेशान न हो पर अब दूसरी‌ किस्त का पैसा मांगने पर दिलीप पाण्डेय गाली गलौज तथा जान

से मारने की धमकी दे रहा है ।

पीड़िता का आवास अधूरा पड़ा है पीड़िता ने खाते से निकाले गये धनराशि के बावत कागजात बैंक से निकलाये जिस पर पीड़िता के हस्ताक्षर बने फर्जी कागजात

मिले। 

इसके पहले शाखा प्रबन्धक  यह कह रहे थे कि तुम्हारा पैसा गलत जगह भुगतान हो

गया है ,जल्द वापसी की कार्यवाही करायी जायेगी। 

जब पीड़िता ने भुगतान के कागजात निकलाये

तो यह कहने लगे कि आप भुगतान ले गयी हैं तुम्हारे हस्ताक्षर बने हैं। 

अब तुम हम पर गलत आरोप लगाती हो जिससे पीड़िता बहुत परेशान है।

मांग है कि पीड़िता के खाते से कराये गये भुगतान के बावत्

बैंक के कर्मचारी व बैंक दलाल दिलीप कुमार पाण्डेय पुत्र बनवारी लाल पाण्डेय निवासी कृष्ण

नगर, नरैनी के विरूद्ध सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर भुगतान कराया जाये।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र