राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मनाया गुरु वंदन कार्यक्रम

 राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मनाया गुरु वंदन कार्यक्रम



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव


बांदा -राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ने नटराज म्यूजिक महाविद्यालय कालू कुआं में गुरु वंदन कार्यक्रम मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रणछोड़ दास इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य आनंद किशोर लाल जी, मुख्य वक्ता देशराज जी एवं वक्ता के रूप में रामप्रसाद जी व दीनदयाल सोनी जी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

 स्वागत भाषण करते हुए जिलाध्यक्ष ने उपस्थित मुख्य अतिथियों एवं उपस्थित शिक्षकों का स्वागत किया। सभी को रोली चंदन का तिलक लगाया । जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गुरुवंदन कार्यक्रम के माध्यम से वर्तमान समय में समाप्त हो रही गुरु शिष्य की परंपरा को जीवित रखने का प्रयास करता है। गुरुओं में कर्तव्यों का भाव जगाते हुए  शिष्यों का रोल मॉडल बनाने का भाव जागृत करता है। साथ ही घोषणा की कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा अगले वर्ष से प्रतिवर्ष जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुछ शिक्षकों को गुरुवंदन कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित करेगा। वक्ता दीनदयाल सोनी जी ने जनपद बांदा को लगभग 236 विधाओं के गुरुओं से संबंधित भूमि होना बताया और जनपद बांदा का निवासी होने पर हम सब का सौभाग्य बताया। मुख्य वक्ता देशराज जी ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से गुरुओं को राष्ट्र निर्माता बताया उन्होंने कहा कि किसी डॉक्टर इंजीनियर या अन्य पेशेवर व्यक्ति के बिगड़ने पर केवल एक दो क्षेत्रों में ही हानि होती है लेकिन यदि शिक्षक बिगड़ता है तो सीधे राष्ट्र निर्माण में हानि होती है। अतः हम शिक्षकों को चरित्रवान होते हुए अपने शिष्यों के लिए आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य नंदकिशोर जी ने अपने गुरुओं का उदाहरण देते हुए बताया कि यदि आज भी उन्हें कोई अपना गुरु दिख जाता है तो अपनी बाइक खड़ी कर पहले उनके पैर छूकर उनका सम्मान करते हैं फिर आगे बढ़ते हैं। हमेशा अपने गुरुओं का सम्मान करने को प्रेरित किया। मंडल अध्यक्ष डा शिवप्रकाश सिंह ने कहा कि गुरु शिष्य परंपरा के कारण ही भारत हमेशा से विश्व गुरु रहा है। उन्होंने बताया कि विश्व की अधिकतर खोजें सन 1800 के बाद (यानी जब अंग्रेज यहां भारत में शासन करने के बाद गए) हुई हैं। अतः यहां के ग्रंथों को अध्ययन करने के उपरांत ही ये खोजें हुई हैं। 

उपस्थित सभी अतिथियों एवं शिक्षकों ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा के गुरुवंदन कार्यक्रम की सराहना की ।

कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष मनोज सिंह ने किया। 

कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा के संगठन मंत्री संतोष मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष सुधीन्द्र बाबू दीक्षित, विनोद कुमार शिवहरे , बाबूराम, अमरपाल सिंह, राजेंद्र कुमार द्विवेदी आदि सहित सैंकड़ों उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र