बांदा विकास प्राधिकरण 65वीं बोर्ड की मयूर भवन सभागार में सम्पन्न हुई बैठक

 बांदा विकास प्राधिकरण 65वीं बोर्ड की मयूर भवन सभागार में सम्पन्न हुई बैठक





बांदा -आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा आर0पी0 सिंह की अध्यक्षता में बांदा विकास प्राधिकरण की 65वीं बोर्ड बैठक मयूर भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिये कि विकास प्राधिकरण की आय को बढाने के लिए प्रवर्तन कार्य में तेजी लायी जाए और विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निर्माण को रोकने व आवासीय भवनों के मानचित्र को समय से स्वीकृत किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में पं0 दीन दयाल पुरम आवासीय योजना, तुलसी नगर आवासीय योजना एवं अवस्थापना निधि के अन्तर्गत वित्तीय 2023-24 में कराये जाने वाले कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गयी एवं पं0 दीन दयाल पुरम आवासीय योजना में जलापूर्ति सम्बन्धित कार्यो को जल निगम से शीघ्र कराये जाने के निर्देश जल निगम के अधिशाषी अभियंता को दिये। उन्होंने तुलसी नगर आवासीय योजना एवं पं0 दीन दयाल पुरम आवासीय योजना में विद्युतीकरण का कार्य कराये जाने हेतु विद्युत विभाग से कार्य कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। उन्होंने प्राधिकरण का लैण्डबैंक (भूमि अधिग्रहण) किये जाने हेतु एक 6 सदस्यीय कमेटी का गठन करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में बाबूलाल चैराहे का चैड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु 12.96 लाख रूपये तथा ट्रैफिक सिग्नल लगाये जाने के कार्य हेतु रू0 11 लाख स्वीकृत किये जाने एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क में सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित कराये जाने हेतु रू0 9 लाख की स्वीकृति दी गयी।

बैठक में तुलसी नगर आवासीय योजना में पहले आओ-पहले पाओ के अन्तर्गत टाइप-1 व टाइप-2 के भवनों के पंजीकरण दिनांक 1 जून से 31 जुलाई, 2023 तक प्राप्त आवेदनों के आवंटन के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने के निर्देेश दिये तथा बाबूूलाल चैराहा स्थित राइफल क्लब को काॅमर्शियल बनाये जाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। बांदा विकास प्राधिकरण की पं0 दीनदयाल पुरम आवासीय योजना में जिला पंचायत की बाउन्ड्री से रास्ते के बनाये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने के निर्देेश विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को दिये। तुलसी नगर आवासीय योजना व पं0 दीनदयाल पुरम आवासीय योजना के सर्किल रेट को कास्ट इन्पलेशन इन्डेक्स के आधार पर दरों को संशोधित किये जानेे के निर्देश दिये गये।  आयुक्त ने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका परिषद बांदा को निर्देशित किया कि इन्दिरा नगर के जल भराव की समस्या का निराकरण शीघ्र कराये जाने नगर पालिका आगणन तैयार कर नगर विकास विभाग को प्रेषित कर अग्रिम कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिये गये कि किसी भी दशा में बांदा विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत अवैध निर्माण न होने पाये एवं अवैध निर्माण होने की दशा में तत्काल निर्माण को रोकने की कार्यवही की जाए। ऑनलाइन प्राप्त मानचित्रों का तत्काल निस्तारण की कार्यवाही की जाए यदि मानचित्र में कोई कमियां पायी जाती है तो सम्बन्धित आर्किटेक्ट/आवेदक को बुलाकर आपत्तियों का निराकरण कराकर निस्तारण की कार्यवाही की जाए एवं बांदा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये गये की बांदा विकास प्राधिकरण की आय बढाने का प्रयास किया जाए।

उक्त बैठक में दुर्गा शक्ति नागपाल जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष बांदा विकास प्राधिकरण, विकास प्राधिकरण समिति के सदस्यगण सहित श्री राजेश कुमार सचिव बांदा विकास प्राधिकरण, मुख्य कोषाधिकारी, एन0के0पुष्कर्णा नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग झांसी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं जल निगम/आवास विकास परिषद सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
तो फिर योगी सरकार में फतेहपुर से नहीं होगा कोई मंत्री !
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र