श्री कृष्ण आदर्श विद्या मंदिर दिव्यांग शैक्षिक व्यावसायिक एवं पुनर्वासन विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 77 वाॅ स्वाधीनता दिवस

 श्री कृष्ण आदर्श विद्या मंदिर दिव्यांग शैक्षिक व्यावसायिक एवं पुनर्वासन विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 77  वाॅ स्वाधीनता दिवस 



फतेहपुर। श्री कृष्ण आदर्श विद्या मंदिर दिव्यांग शैक्षिक व्यवसायिक एवं पुनर्वासन विद्यालय खंभापुर फतेहपुर में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 77 वाॅ स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम सूक्ष्म प्रभात फेरी निकाली गई। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिसीन उत्तर प्रदेश एवं काउंट मैंटी मेमोरियल क्लीनिक खंभापुर के डॉक्टर वकील अहमद ने ध्वजारोहण किया। फिर सभी ने एक साथ राष्ट्रगान का गान किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ0 वकील अहमद ने मां शारदे की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर अमृत महोत्सव का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है समान हो या दिव्यांग सभी के लिए शिक्षा आवश्यक है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रबंधक सीताराम यादव द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है तथा जनपद के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। विशिष्ट अतिथि महेश चंद्र गुप्ता व समाज सेविका गीता गुप्ता ने अपने पौत्र सरांश गुप्ता का दूसरा जन्म दिवस धूमधाम से मनाया। तथा सभी दिव्यांग बच्चों को अंग वस्त्र, फल, नमकीन, बिस्किट व टॉफी आदि का उपहार वितरित किया। संचालक छात्रावास अधीक्षक मनीष कुमार सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया स्वतंत्रता के जवानों के संघर्षों की यादों को ताजा करते हुए आजादी में अहम योगदान के बारे में विस्तार से चर्चा की। अभिभावक मधू, सोनी व राजू ने सयुंक्त रूप से सभी दिव्यांग बच्चों को समोसे का वितरण किया। साथ ही संस्था द्वारा सभी बच्चों को मिठाई, लड्डू व पकोड़े आदि का भी वितरण किया गया। जिसको पाकर सभी दिव्यांग बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। अंत में वृक्षारोपण भी किया गया।

 इस शुभ अवसर पर सुमन देवी, सर्वेश कुमार, मनीष सिंह, चंचल, राजीव गुप्ता, नेहा गुप्ता, पवन कुमार, राजकरण, अनुज कुमार, आशा देवी, आरती व संपत्ति सहित विद्यालय के छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
गोष्ठी के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर दिया जोर
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र