क्रास कंट्री रेस में शामिल होकर बच्चों ने दिखाया जोश

 क्रास कंट्री रेस में शामिल होकर बच्चों ने दिखाया जोश



कलेक्ट्रेट से निकली रैली का ब्रिलियंट ओरियंटल स्कूल में हुआ समापन 


फतेहपुर। स्वतंत्रा दिवस पर 9 वीं स्पोर्ट्स इंडिया क्रॉस कंट्री रेस कराई गई जिसमें तीन सौ बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।  रेस का समापन ब्रिलियंट ओरियंटल स्कूल में हुआ। 

सुबह 7:00 बजे कलक्ट्रेट परिसर डीएम कार्यालय के सामने से शुरू हुई पत्थर काटा चौराहा, बिंदकी बस स्टॉप, सदर अस्पताल, बाकरगंज होते हुए पक्के तालाब ब्रिलियंट ओरिएंटल स्कूल में समाप्त हुई जहां पर बच्चों ने रिफ्रेशमेंट कोल्डरिंग का आनंद लिया । सभी बच्चों को सर्टिफिकेट दिए गए । इस मौके पर   प्रोमेवाक पंप्स (नई दिल्ली ) के मलिक आसिफ अली मौजुदरहे बच्चों को टी-शर्ट बाटी और दिल्ली से आए हुए आकाश इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष मोहम्मद फारूक मौजुद रहे ब्रिलियंट स्कूल के एमडी वासिफ हुसैन मौजुद रहे अनिल कुमार एडवोकेट स्पोर्ट्स इंडिया उपाध्याय ने बच्चों को सर्टिफिकेट वितरण किया हमारे स्वयंसेवक प्रशिक्षक का एक बड़ा रोल रहा जिसमे  अज़हर ,इसरार अहमद, मोहम्मद फैजान, देवनारायण, शोभी कासिम (क्रिकेटर) ,सलमान, ताहिर हुसैन ,आशिक जुबेर आदि लोगों ने मिलकर रेस को संपन्न कराया।  रेस में भाग लेने वाले बच्चों में गजब का जोश रहा। रास्ते में लोग बच्चों की हौसलाफजई करते रहे।  स्पोर्ट्स इंडिया ट्रस्ट ने क्रॉस कंट्री रेस का एक अच्छा आयोजन किया । स्पोर्ट्स इंडिया क्रॉस कंट्री रेस  का अयोजन स्पोर्ट्स इंडिया ट्रस्ट द्वार कराया  गया । इसमें लड़कियों ने भी भाग लिया।  लड़कियों की वालंटियर अर्शी खान ने काफी सहयोग किया। ब्रिलियंट ओरिएंटल स्कूल की तरफ से बच्चों को नाश्ता दिया गया।  स्पोर्ट्स इंडिया ट्रस्ट के तरफ से अरबा फातिमा ने सभी बच्चों के सर्टिफिकेट लिख कर वितरण किया।आसिफ जुबैर फैजी अध्यापक स्पोर्ट्स इंडिया (ट्रस्ट ) ने सभी का आभार जताया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
गोष्ठी के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर दिया जोर
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र