छापा मारकर कार्रवाई में आर. ओ. प्लांट सहित चक्की में बिजली चोरी एसडीओ ने पकड़ा

 छापा मारकर कार्रवाई में आर. ओ. प्लांट सहित चक्की में  बिजली चोरी एसडीओ ने पकड़ा 



कटिया डाल कर रहें थे चोरी मुकदमा दर्ज


चौडगरा (फतेहपुर)। जनपद के विद्युत  वितरण उपखण्ड चौडगरा बिन्दकी रोड  क्षेत्र के खदरा गांव में उपखण्ड अधिकारी चौडगरा अंशुल शर्मा नें मुखबिर  की सूचना पर अवर अभियंता विजय कुमार गौतम के साथ मय स्टाफ छापामार  कार्रवाई की। जिसके बाद से क्षेत्र में हडकम्प मच‌‌‌ गया। चेकिंग के दौरान उपभोक्ता सुनीता के आर.ओ.प्लांट में कनेक्शन के बावजूद अलग से कटिया डाल कर बिजली चोरी देख टीम नें मौके में ही दस्तावेज  खंगाल कर कार्रवाई शुरू कर दी। दूसरी ओर श्याम बाबू के घर चक्की में भी कटिया देख कर टीम नें मौके में धर दबोचा। जब तक कटिया बाज हरकत में आते तब तक दोनों ही विद्युत चोरी टीम के हत्थे चढ़ चुके थे। उधर एक के बाद एक विद्युत विभाग की कार्रवाई से बिजली चोरों खासा परेशान हैं। विभाग के निशाने पर बडे उपभोक्ता कार्रवाई के दायरे में आ चुके हैं जो बिजली चोरी को अब तक अंजाम दे रहें थे।

इस बावत अंशुल शर्मा एसडीओ  नें बताया कि सूचना  पर छापामार कार्रवाई की गई है। दो जगहों पर विद्युत चोरी पकड़ी गई है। मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
तो फिर योगी सरकार में फतेहपुर से नहीं होगा कोई मंत्री !
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र