छापा मारकर कार्रवाई में आर. ओ. प्लांट सहित चक्की में बिजली चोरी एसडीओ ने पकड़ा

 छापा मारकर कार्रवाई में आर. ओ. प्लांट सहित चक्की में  बिजली चोरी एसडीओ ने पकड़ा 



कटिया डाल कर रहें थे चोरी मुकदमा दर्ज


चौडगरा (फतेहपुर)। जनपद के विद्युत  वितरण उपखण्ड चौडगरा बिन्दकी रोड  क्षेत्र के खदरा गांव में उपखण्ड अधिकारी चौडगरा अंशुल शर्मा नें मुखबिर  की सूचना पर अवर अभियंता विजय कुमार गौतम के साथ मय स्टाफ छापामार  कार्रवाई की। जिसके बाद से क्षेत्र में हडकम्प मच‌‌‌ गया। चेकिंग के दौरान उपभोक्ता सुनीता के आर.ओ.प्लांट में कनेक्शन के बावजूद अलग से कटिया डाल कर बिजली चोरी देख टीम नें मौके में ही दस्तावेज  खंगाल कर कार्रवाई शुरू कर दी। दूसरी ओर श्याम बाबू के घर चक्की में भी कटिया देख कर टीम नें मौके में धर दबोचा। जब तक कटिया बाज हरकत में आते तब तक दोनों ही विद्युत चोरी टीम के हत्थे चढ़ चुके थे। उधर एक के बाद एक विद्युत विभाग की कार्रवाई से बिजली चोरों खासा परेशान हैं। विभाग के निशाने पर बडे उपभोक्ता कार्रवाई के दायरे में आ चुके हैं जो बिजली चोरी को अब तक अंजाम दे रहें थे।

इस बावत अंशुल शर्मा एसडीओ  नें बताया कि सूचना  पर छापामार कार्रवाई की गई है। दो जगहों पर विद्युत चोरी पकड़ी गई है। मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र