बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश जनपद कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
फतेहपुर।आज़ादी के अमृत महोत्सव के 77 वें वर्ष का राष्ट्रीय पर्व बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश जनपद कार्यालय फतेहपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।जिला प्रभारी ई.एच.डॉक्टर वकील अहमद व पूर्व सदर मेजर उत्तर प्रदेश पुलिस हाजी अनीस उल्लाह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी पुरातत्व विभाग की स्कॉलर दिशा फातमा भी उपस्थित रहीं।
श्री कृष्ण आदर्श विद्या मंदिर दिव्यांग आवासीय एवं पुनर्वासन विद्यालय के छात्रावास अधीक्षक मनीष कुमार
विद्यालय परिवार एवं बच्चों की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस शुभ अवसर पर वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम संपन्न हुआ। भारत माता की जय इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।अंत में मिष्ठान वितरण किया गया।