पिकअप की टक्कर से साइकिल सवार की हुई मौत
फतेहपुर। जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के कुलखेड़ा व मदरीपुर गांव के बीच एक तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार को टक्कर मार दिया। जिससे साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार चाँदपुर थानां क्षेत्र के मकरंदपुर गाँव निवासी भिक्खु का 60 वर्षीय पुत्र मइया दीन साइकिल पर सवार होकर अमौली बाजार जा रहा था। जब वह कुलखेड़ा व मदरीपुर गांव के बीच पहुंचा तभी रोड से तेज रफ्तार से गुजरी पिकअप ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दिया। जिससे साइकिल सवार मइया दीन रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसको कही इलाज के लिये लेकर जाते उससे पहले ही उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो हुई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के दामाद नरेंद्र ने घटना की जानकारी दी है।