बजरंग सेना टीम के द्वारा निकाली गई तिरंगा शोभायात्रा

 बजरंग सेना टीम के द्वारा निकाली गई तिरंगा शोभायात्रा



फतेहपुर।बजरंग सेना टीम के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव एवं 15 अगस्त के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण एवं तिरंगा रैली बाइक यात्रा का कार्यक्रम रखा गया जिसमें ध्वजारोहण की अध्यक्षता माननीय विक्रम सिंह पूर्व विधायक सदर के दिशा निर्देश के अनुसार ध्वजारोहण वार्ड नंबर 4 अभिषेक नागर भाजपा सभासद जी के द्वारा हुआ और तिरंगा झंडा की झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ करवाया गया जिसमें राष्ट्रगान के साथ तिरंगा यात्रा जयराम नगर, से राधा नगर, गाजीपुर बस स्टॉप, कलेक्टर गंज, वर्मा चौराहा, ज्वाला गंज, बाकरगंज, सदर अस्पताल, आबू नगर, डाकबंगला, तामेश्वर चौराहा, बुलेट चौराहा, एसपी आवास, सिविल लाइन, पत्थरकटा, पटेल नगर, शादीपुर 50 नंबर गेट, से होते हुए जयराम नगर, में समापन हुआ जिसमें बजरंग सेना जिला अध्यक्ष ठाकुर चंदन सिंह राणा की अगुवाई में सारा कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें बजरंग सेना जिला महामंत्री अजीत सिंह भदोरिया, बबलू मिश्रा,नगर अध्यक्ष आदित्य सिंह फौजदार,नीलू सिंह, सचिन लाला, सत्यम श्रीवास्तव, आशुतोष दुबे, पंकज गुप्ता, मयंक गौतम, अंकित पटेल, विजय रावत, अमित, अभिषेक, गौरव शुक्ला, सागर ठाकुर, लव कुश पाल, सीताराम पाल एवं आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र